Fashino Tips: इस शादी के सीजन में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत, तो लहंगे के साथ कैरी करें ऐसे नेकपीस
By Ek Baat Bata | May 05, 2023
शादियों के सीजन में किसी न किसी के घर शादियां हो रही हैं। वहीं शादी में स्टाइलिश दिखने की चाहत में लोग शॉपिंग में जुटे हैं। शादी में कपड़ों का चयन तो फिर भी आसान होता है, लेकिन कपड़ों के साथ कैसी ज्वैलरी कैरी की जाएं। यह जानना काफी मुश्किल होता है। वहीं शादी के हर समारोह में लुक को कंप्लीट करने में ज्वैलरी का अहम योगदान होता है। इसलिए शादियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लुक के हिसाब से ज्वेलरी चुननी चाहिए
अगर आप भी इस तरह की दुविधा में फंसी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। लहंगे के साथ किस तरह की ज्वेलरी कैरी करें, और कौन सी ज्वेलरी ट्रेंड में चल रही है। यह पता होना जरूरी होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लहंगे के साथ कैसी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। नीचे बताई गए ज्वेलरी पहनने से आपका लुक कंप्लीट होगा और आप कमाल की खूबसूरत दिखेंगी।
पोल्की डिजाइन
आजकल पोल्की डिजाइन के ज्वेलरी सेट काफी ट्रेंडिंग में हैं। बता दें कि आपको भी ऐसी ज्वेलरी 400 से 1000 रुपए तक आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। इस ज्वेलरी को आप फ्लोरल लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
जरकन वर्क ज्वेलरी
कई लोग लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी शादी में हैवी ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो जरकन वाली ज्वेलरी आप पर खूब फबेगी। इस तरह के जकरन वाले मांगटीका और नेकपीस आपको मार्केट में आसानी से 500 से 2,000 रुपए तक मिल जाएगी।
कुंदन आभूषण सेट
हर तरीके के एथनिक वियर के साथ कुंदन का चोकर सेट बेहतर लगता है। बाजार से इस तरह के ज्वेलरी सेट आपको 400 से 1000 तक में मिल जाते हैं। आप इस ज्वेलरी को हैवी लहंगे के साथ कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
पर्ल डिजाइन ज्वेलरी
अगर आप भी शादी पर पेस्टल लहंगा पहन रही हैं तो इसके साथ पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी कैरी करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह आपके लुक को रॉयल बनाने में मदद करेगा। पेस्टल लहंगा और पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी के साथ आप स्लीक हेयर स्टाइल और हैवी इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं।