आज के समय में हर कोई खूबसूरत और फैशनेबल दिखना चाहता है। इसके लिए कई लोग अपने लुक्स पर एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। भले ही आपकी वार्डरोब में बहुत सारे फैशनेबल कपड़े हों, लेकिन हर दिन क्या पहना जाए। इस परेशानी से हर लड़की गुजरती थी। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए रोज-रोज कपड़े चुनने की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी। वहीं आपके वार्डरोब में इन कपड़ों के होने से आपका लुक ज्यादा स्टाइलिश बनेगा। ये कपड़े हर लड़की को वार्डरोब में होने चाहिए।
व्हाइट शर्ट
अक्सर लुक रिपीट करना आखिर किसे अच्छा लगता है। वहीं एक ही लुक रिपीट करना कई बार बोरिंग भी हो जाता है। जिसके कारण आप उन कपड़ों को इग्नोर करने लगते हैं। अपने लुक को चेंज करने के लिए हर लड़की के वार्डरोब में एक व्हाइट शर्ट जरूर होनी चाहिए। व्हाइट शर्ट को आप अलग-अलग बॉटम वियर के साथ कैरी कर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। वहीं जींस, पलाजो, पैंट और स्कर्ट के साथ आप व्हाइट शर्ट को पहन सकती हैं। इससे आपका लुक अलग दिखेगा।
डार्क ब्लू और ब्लैक जींस
डार्क ब्लू और ब्लैक जींस हर लड़की के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। बता दें कि डार्क ब्लू और ब्लैक जींस का फैशन कभी नहीं जाता। जब आप रोज-रोज के लुक से बोर हो जाएं तो शर्ट-टीशर्ट और कुर्ती के साथ डार्क ब्लू और ब्लैक जींस पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप बूट कट जींस भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को और अधिक स्मार्ट बनाने में मदद करेगा। नैरो फिट जींस को इस साल पहनने से बचाना चाहिए।
डेनिम जैकेट
हर सर्दियों में मार्केट में आपने नए-नए डिजाइन के जैकेट देखे और पहने होंगे। लेकिन डेनिम जैकेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। इसलिए अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपके भी वार्डरोब में एक डेनिम जैकेट तो जरूर होनी चाहिए। इस डेनिम जैकेट की मदद से आप खुद को नया लुक दे सकती हैं। आप डेनिम जैकेट को प्लेन टॉप, रेगुलर टीशर्ट, मैक्सी ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को कैजुअल और स्मार्ट बनाने में मदद करती है।
ब्लैक लेगिंग
हर लड़की को अपनी वार्डरोब में ब्लैक लेगिंग्स को जगह जरूर देनी चाहिए। ब्लैक लैगिंग को आप लॉन्ग टॉप, लॉन्ग टीशर्ट, कुर्ती और स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में अक्सर हम सभी ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं, जो आरामदायक हो। इसके लिए लेगिंग बेस्ट ऑप्शन होती है। जिससे आप कंफर्ट महसूस करते हैं। साथ ही लेगिंग को आप वॉकिंग और ट्रेवलिंग के दौरान भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी लेगिंग ट्राई करने का सोच रही हैं तो इसे हिप कवरिंग टॉप के साथ पहनें।
ब्लेजर
ब्लेजर आपके लुक की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। भले ही आपको ब्लेजर थोड़ा बोरिंग लगता हो। लेकिन जब बात फॉर्मल्स की आती है तो साथ में बल्जेर कैरी करना चाहिए। यह आपके लुक को एलीगेंट बना देगा। हालांकि आप अपने लुक को अच्छा दिखाने के लिए इसे ऐसे भी कैरी कर सकती हैं। इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि ब्लेजर आपके हिसाब से फिट होना चाहिए। अगर यह फिट नहीं होगा तो यह आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है।