रूबीना दिलैक की तरह पहनें साड़ी, लगेंगी बेहद स्टाइलिश
By Ek Baat Bata | Jun 24, 2021
कहते हैं कि एक महिला साड़ी में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी किसी और परिधान में नहीं। आज जमाना भले ही कितना ही मॉडर्न क्यों ना हो गया हो, लेकिन आज भी साड़ी का महत्व उतना ही है जितना पहले था। यही वजह है कि बड़े-बड़े सेलेब्स की पसंद भी साड़ी ही है। टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अच्छे फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। चाहे एथनिक हो या वेस्टर्न, रुबीना हर आउटफिट को बहुत खूबसूरती से कैरी करती हैं। अगर रुबीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि उन्हें भी साड़ी पहनने का बहुत शौक है। रूबीना अलग-अलग ट्रेंडी स्टाइल से साड़ी कैरी करती हैं। अगर आप भी रुबीना को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। तो चाहिए नजर डालते हैं रूबीना के साड़ी लुक्स पर
- आजकल ऑर्गेंजा साड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं। अगर आप भी और ऑर्गेंज़ा साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो रुबीना के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। रुबीना ने बहुत ही ट्रेंडी स्टाइल में ऑर्गेनजा साड़ी को कैरी किया है। उन्होंने साड़ी के साथ नॉर्मल ब्लाउज की जगह रिब्ड टॉप पहना है।
- इस लुक में रुबीना ने ग्रीन और येलो कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ येलो कलर का टॉप कैरी किया है। आप देख सकती हैं कि यह लुक कितना फैशनेबल लग रहा है। आप भी इसी तरह नेट स्लीव वाले टॉप के साथ अपनी साड़ी को पहन सकती हैं।
- आजकल ट्रांसपेरेंट टॉप बहुत फैशन में हैं। रुबीना ने अपनी सिंपल सी ब्लू साड़ी को ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस ब्लाउज की वजह से उनका लुक और ज्यादा निखर रहा है।
- अगर आप साड़ी को एथनिक स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो रुबीना के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। अपने लुक को एनहांस करने के लिए उन्होंने ग्रीन कलर की कॉन्ट्रस्ट ज्वेलरी भी पहनी है। आप शादी-पार्टी में इस तरह से साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
- आजकल बेल स्लीव्स वाले टॉप बहुत स्टाइल में हैं। रुबीना ने अपनी इस लुक में ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर का नेट का बेल स्लीव ब्लाउज पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग गोल्डन कलर की ज्वेलरी पहनी है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा खास बना रही है।