Basant Panchami Saree Designs: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा के लिए पहनें ये सिल्क साड़ियां, दिखेंगी क्लासी और एलिगेंट

By Ek Baat Bata | Jan 31, 2025

इस बार 02 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस पर्व पर हर कोई एथनिक आउटफिट स्टाइल करना पसंद करता है। वहीं कलर की बात करें, तो इस दिन हर कोई येलो कलर पहनना पसंद करता है। क्योंकि बसंत पंचमी के दिन येलो कलर का अपना खास महत्व होता है। यह कलर इस पर्व से जुड़ा होता है। ऐसे में आप भी बसंत पंचमी के पर्व पर येलो कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फेस्टिवल में आपको किस तरह की सिल्क की साड़ी पहननी चाहिए। इस तरह की साड़ी में आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

बॉर्डर वर्क वाली साड़ी
अगर आप अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखना चाहती हैं, तो आप बसंत पंचमी पर बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। यह साड़ी पहनने के बाद आपका लुक काफी क्लासी और एलिगेंट लगेगा। इस तरह की साड़ी में आपको पतला और चौड़ा हर तरह के बॉर्डर वाली डिजाइन मिल जाएगी। बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के ब्लाउज पर भी बॉर्डर का वर्क मिलेगा। वहीं अगर इसके पल्लू की बात की जाए, तो आपको नीचे की ओर चौड़ा बॉर्डर मिलेगा। इससे साड़ी काफी अच्छी लगती है। मार्केट में आपको आसानी से ऐसी साड़ी मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ आप गोल्ड एक्सेसरीज भी वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी
फूलों की तरह महकना किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप बसंत पंचमी के मौके पर फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी पहनने पर काफी अच्छी लगती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंट में आपको छोटे-बड़े हर तरह की प्रिंट में साड़ी मिल जाएगी। वहीं इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज मिलेगा वह प्लेन डिजाइन में होगा। इससे साड़ी का वर्क और अच्छे से हाईलाइट होगा। साथ ही इसका लुक और भी खूबसूरत मिलेगा। आप फ्लोरल वर्क वाली ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। मेकअप लुक को सिंपल रखें।

डबल शेड वाली सिल्क साड़ी
अगर आप सुंदर दिखना चाहती हैं, तो इस बार बसंत पंचमी के मौके पर आप डबल शेड वाली सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें। अगर आप पूजा में इस तरह की साड़ी पहनेंगी, तो आपको लुक बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही हर कोई आपकी तारीफ करेगा। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ी आसानी से मिल जाएगी।