आलिया भट्ट की तरह साड़ी कैरी कर खुद को मॉर्डन टच दे सकती है आप

By Ek Baat Bata | Feb 23, 2024

साड़ी पहनना हर लड़की और महिला को पसंद होती है। क्योंकि साड़ियों का फैशन ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। आजकल आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं कि किस तरह से साड़ी को वियर करना है। आप एक साड़ी को कई अलग-अलग तरीके से पहन सकती हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी साड़ियों से प्यार जगजाहिर है। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर इवेंट में साड़ी पहने दिखाई देती है। आलिया भट्ट के ये एथनिक लुक्स काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं।

हाल ही में आलिया भट्ट का एक साड़ी का फोटो वायरल हुआ है। इसमें एक्ट्रेस अजरक हैंडमेड ब्लॉक प्रिंट साड़ी पहने नजर आ रही है। साथ ही इस साड़ी में आलिया काफी सुंदर लग रही थीं, साथ ही उन्होंने जिस तरह से इसको कैरी किया था। वह काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश था। ऐसे में अगर आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो आप भी आलिया भट्ट की तरह साड़ी कैरी कर खुद को मॉर्डन टच दे सकती है।

आलिया भट्ट की साड़ी
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जिस तरह से साड़ी को पहना है, उसको डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला की सबसे बेस्ट कलेक्शन मानी जाती है। अबु जानी संदीप खोसला अक्सर इस तरह के प्रिंट के कपड़ों को हाइलाइट करते नजर आते हैं। आलिया भट्ट द्वारा पहनी गई इस साड़ी को काफी ज्यादा खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है। अजरक ब्लॉक प्रिंट का काम पूरी साड़ी में किया गया है।

लकड़ी के ब्लॉक द्वारा इस प्रिंट को तैयार किया जाता है। इस साड़ी में छोटे से लेकर बड़े हर एक प्रिंट का ख्याल रखा गया है। जिससे कि साड़ी का डिजाइन खराब न हो। वहीं इस साड़ी में कलर कॉम्बिनेशन को काफी अच्छे से मिक्स मैच किया गया है। इस साड़ी में रेड कलर साड़ी के साथ ब्लू और गोल्डन कलर को सिलेक्ट किया गया है। जिसके कारण आलिया की साड़ी खूबसूरती के साथ रॉयल लुक दे रही है।

ऐसे स्टाइल करें साड़ी
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जिस तरह से साड़ी को स्टाइल किया है, इसको अजरक ड्रेप कहा जाता है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टाइल किया है। जैसे पहले के समय में महिलाएं पहनती थीं। वहीं इस साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप किया गया है। वहीं इस लुक को मॉर्डन लुक देने के लिए पल्ला लंबा रखा है। जिससे कि यह दुपट्टे की तरह लगे। फिर इसको दूसरे कंधे पर पिन किया है। आप चाहें तो एक की जगह दो साड़ियों के इस्तेमाल से अपने लुक को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ऑफ शोल्डर ब्लाउज की जगह ट्यूब या कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

लुक में एड करें ये चीजें
इस तरह की साड़ी के साथ थोड़े हैवी चेन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं 
बालों को हल्का कर्ल कर पिन की मदद से सेट कर सकती हैं।
मेकअप को स्मोकी तरीके से अप्लाई कर सकती हैं।
साथ ही गले में चेन नेकलेस पहन सकती हैं।