Fashion Tips: इन आसान तरीकों से साड़ी पहनने पर दिखेंगी ज्यादा लंबी, जानिए ये सिंपल हैक्स
By Ek Baat Bata | Mar 13, 2024
हर लड़की पर साड़ी काफी अच्छी लगती है। लेकिन अगर साड़ी को सलीके से पहना गया हो। हांलाकि ज्यादातर लड़कियां चाहकर भी साड़ी नहीं पहन पाती हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि साड़ी में उनकी हाइट काफी कम लगती है और मोटा लुक आता है। लड़कियों को ऐसा लगता है कि साड़ी उनपर अच्छी नहीं लगेगी। इस कारण वह साड़ी पहनने में हिचकती हैं। अक्सर लड़कियों की यह शिकायक होती है कि साड़ी में उनकी हाइट कम हो जाती है। तो आज हम आपको साड़ी पहनने के कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन आसान टिप्स को फॉलो करने से साड़ी में आपकी हाइट लंबी दिखेगी।
नाभि के ऊपर से न पहनें साड़ी
साड़ी पहनने के दौरान ध्यान रखना चाहिए कि आप नाभि से थोड़ा नीचे साड़ी पहनें। नाभि के ऊपर साड़ी पहनने से आपका लुक मोटा दिख सकता है। वहीं कमर के नीचे का हिस्सा सभी का बराबर होता है। साड़ी पहनते समय यह आसान सा ट्रिक आपके लुक को पतला दिखाने में सहायता करता है।
वर्टिकल लाइन डिजाइन वाली साड़ी
साड़ी में ज्यादा लंबा दिखने के लिए ऐसी साड़ियां पहनें, जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ लंबी धारी वाली डिजाइन हों। इस तरह की साड़ी में आपकी हाइट ज्यादा लगेगी। चौड़ाई में बनी डिजाइन वाली साड़ी पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि इस तरह की साड़ी में हाइट कम लगती है।
साड़ी का प्रिंट्स
आपकी बॉडी शेप के हिसाब से साड़ी के प्रिंट्स होने चाहिए। आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट या फिर छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं। क्योंकि इस तरह की साड़ियों में आपकी लंबाई ज्यादा लगने के साथ ही वजन भी कम लगेगा। यह प्रिंट देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं।
ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी हाइट कम है और साड़ी में लंबी दिखना चाहती हैं, तो आपको लंबे या फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए। आप साड़ी में लंबी दिखने के लिए बिना स्लीव्स वाले या फिर कोहनी के ऊपर वाले ब्लाउज पहनें। वहीं बाजुओं में अधिक चर्बी या मोटापा होने पर आपको हाफ स्लीव्स या कट स्लीव्स वाले ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए।