ब्रा फैट को कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज, मिलेगी परफेक्ट शेप

By Ek Baat Bata | Jun 06, 2021

हर महिला चाहती है कि वह स्लिम और फिट दिखे। इसके लिए वे डाइटिंग, योगा और वर्कआउट भी करती हैं। लेकिन कई बार डाइटिंग और वर्कआउट करने के बाद भी शरीर के कुछ हिस्सों में जमा जिद्दी फैट कम होने का नाम ही नहीं लेता। पीठ के ऊपरी हिस्से में जमा चर्बी यानी ब्रा फैट भी आसानी से कम नहीं होता है। यह देखने में बहुत बेकार लगता है और इसकी वजह से कई बार महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े पहनने में भी हिचकिचाती हैं। वैसे तो एक्सरसाइज करने से पूरी बॉडी का ही वेट कम होता है। लेकिन कुछ जगहों का फैट कम करने के लिए कुछ खास एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है। आज के इस लेख में हम आपको ब्रा फैट दूर करने कुछ एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं  -

पुश-अप 

माउंटेन क्‍लाइंबर 
सुपरमैन पोज़