Weight Loss Tips: वेट लॉस के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, आज ही सुधारें ये आदतें
By Ek Baat Bata | Mar 21, 2025
आजकल लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं। तो वहीं वेट लॉस के लिए लोग डाइटिंग, वर्कआउट और अन्य कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन इसके बाद भी वेट लूज नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि मोटापे से निजात पाने के लिए वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान फॉलो करने के अलावा कुछ गलतियों को भी करने से बचना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ कॉमन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो वेट लॉस करने की जर्नी को काफी मुश्किल बना सकती हैं।
अनहेल्दी खान-पान
वेट लॉस की जर्नी में हेल्दी और बैलेंस्ट डाइट फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप अधिक तला-भुना और मसालेदार खाना खाते हैं, तो इससे आपका वेट घटने की बजाय और बढ़ेगा। इसलिए जंक फूड या फिर प्रोसेस्ड फूड आइटम्स को डाइट से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि गलत खानपान भी वेट लॉस में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
शराब-सिगरेट का न करें सेवन
अगर आप अक्सर शराब और सिगरेट पीते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को छोड़ देना चाहिए। क्योंकि आपकी यह आदतें वेट लॉस की जर्नी में रुकावट पैदा कर सकती हैं। शराब और सिगरेट पीने की लत से आपका वजन घटने की वगह बढ़ सकता है। वहीं आपकी यह दोनों आदतें पूरी सेहत पर बुरा असर डालती हैं।
अनुशासन में कमी
कई बार अनुशासन की वजह से भी वेट लॉस में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वेट लॉस के लिए आपको समय से सोना-उठना, वॉक करना, वर्कआउट करना, हेल्दी डाइट फॉलो करना, हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना और इन जैसे तमाम फैक्टर्स जिम्मेदार हो सकते हैं। इसलिए जल्दी वेट लॉस के लिए और इन फैक्टर्स को फॉलो करने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है।