Grandma Tips: सर्दियों में रुई के फाहे जैसे मुलायम हो जाएंगे ड्राई लिप्स, अपनाएं दादी मां के ये घरेलू नुस्खे

By Ek Baat Bata | Oct 05, 2024

सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। सभी लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि यह गुलाबी मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य और स्किन से जुड़ी समस्याएं लाता है। सर्दियों के मौसम में सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि होठों का भी खास ख्याल रखना होता है। वहीं जरा सी लापरवाही बरतने पर होंठ सूखे और बेजान दिखाई देते हैं।
 
कई बार होंठों से खून निकलने लगा है। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दादी मां के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके होंठों को मुलायम बना देंगे।

घी लगाएं
यदि आपके होंठ ज्यादा फट रहे हैं, तो आप होंठों पर घी लगाना शुरू कर दें। बता दें कि घी में विटामिन ई, विटामिन K2, फैटी एसिड, विटामिन ए, विटामिन डी पाया जाता है। घी औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो लुब्रिकेंट की तरह काम करता है। घी लगाने से आपके होंठ नर्म और मुलायम बनते हैं।

मलाई लगाएं
अगर आपके पास घी नहीं है, तो आप होंठों पर दूध की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको होंठों पर अप्लाई करने से आपके होंठ मुलायम बनेंगे और ड्राईनेस दूर होगी। इसलिए रोजाना रात में सोने से पहले होंठों की मलाई से मसाज करें। दो-तीन दिन इस नुस्खे को अपनाने से आपके ड्राई होंठ रुई के फाहे की तरह मुलायम हो जाएंगे।

शहद लगाएं
सर्दियों में ड्राई होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शहद एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो आपके रूखे और बेजान होंठों में जान भरेगा। होंठों पर शहद लगाने से आपके लिप्स फूलों की पंखुड़ियों की तरह मुलायम हो जाएंगे। सर्दियों में रोजाना रात में होंठों पर शहद लगाकर सोना चाहिए।

नारियल तेल अप्लाई करें
बता दें कि नारियल तेल बेहद लाभकारी होता है। नारियल तेल से न सिर्फ आपकी त्वचा मॉइस्चराइज रहती है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके होंठ भी मुलायम रहेंगे। इसलिए रोजाना होंठों पर नारियल तेल अप्लाई करें, इससे आपको लाभ मिलेगा।