Food Recipes: घर पर स्नैक्स टाइम में बनाएं हरा भरा कबाब, स्वाद ऐसा कि हर कोई करेगा तारीफ

By Ek Baat Bata | May 18, 2024

कबाब का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। हालांकि बहुत सारे लोगों को लगता है कि कबाब सिर्फ नॉनवेज से बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। वेजिटेबल कबाब भी खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और इसको बनाना भी बहुत आसान होता है। यह कबाब वेजिटेबल कटलेट की तरह होता है, जिसको कबाब का शेप देकर बनाया जाता है।
 
ऐसे में शाम को नाश्ते या या फिर चाय के साथ कबाब एक परफेक्ट स्नैक हो सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बेहतरीन डिश की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

मुख्य सामग्री
पालक – 2 कप
आलू उबले – 2-3
हल्दी – 1/4 टी स्पून
मटर – 3/4 कप
हरी मिर्च – 1-2
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 चुटकी
अदरक कद्दूकस – 1/2 टी स्पून
अमचूर – 3/4 टी स्पून
चने की दाल- पिसी हुई
हरा धनिया – 3 टेबलस्पून
भुना बेसन – 3 टेबलस्पून
तेल – 3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

ऐसे बनाएं हरा भरा कबाब
इसे बनाने के लिए सबसे पहले भीगी हुई चने की दाल को मिक्सी में डालकर महीन पीस लें। फिर पेस्ट बनाने के दौरान इसमें पानी न डालें, वरना यह पतला हो जाएगा और कबाब सही नहीं बनेंगे। वहीं चना दान को पीसकर एक बाउल में निकाल लें और फिर मिक्सर में बींस और गाजर को दरदरा पीस लें।

अब तैयार किए गए सब्जी के पेस्ट को एक पैन में डालकर चलाते हुए भूनें। फिर पैन में पालक डालकर उसे भी अच्छे से भूनें। इसके बाद सब्जी के मिश्रण को चना दाल के पेस्ट में मिक्स कर लें। इसको अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमें हरी मिर्च, जीरा, नमक और गरम मसाला आदि डालकर अच्छे से मिलाएं। अब तैयार मिश्रण से कबाब का शेप देते हुए एक प्लेट में रख दें।

इसके बाद एक पैन में तेल गर्म कर कबाब को मीडियम आंच पर पकने दें। जब यह एक तरफ ब्राउन हो जाए, तो इसको दूसरी तरफ भी सेंक लें। कबाब को पलटने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए। वरना कबाब टूट सकते हैं। इस तरह से गरमागरम कबाब बनकर तैयार हो गए। आप प्याज के छल्ले से गार्निश करके हरी चटनी के साथ सर्व करें।