Relationship Tips: रिलेशनशिप में रहने वाले ज्यादा खुश हैं या सिंगल लोग, जानिए क्या कहता है रिसर्च

By Ek Baat Bata | Dec 07, 2024

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जो लोग सिंगल या फिर अपने जीवन में अकेले रहते हैं। वह रिलेशनशिप वालों से अधिक खुश रहते हैं। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि इन लोगों को अलग से अपने पार्टनर या किसी के लिए भी समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। पहले सिंगल लोगों की सोच यह होती थी कि उनको कोई रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है। लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक संतोषजनक रिश्तों में रहने वाले लोग जिंदगी में अकेले रहने वालों से ज्यादा खुश हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि उनके पास इमोशनल सपोर्ट है, जो सिंगल लोगों के पास नहीं होता है।

सिंगल रहने के पॉजिटिव पॉइंट्स
एक्सपर्ट के अनुसार, सिंगल लोग अपनी पर्सनल हैपिनेस, आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता में ज्यादा खुश हैं। वह किसी पर निर्भर होने की बजाय अपने शौक, सेल्फ लव और करियर पर ध्यान केंद्रित करने के अवसर अधिक उठाते हैं। साथ ही वह अपनी मेंटल हेल्थ और करियर ग्रोथ पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं। जिससे उनको अपनी जिंदगी में ज्यादा सैटिसफैक्शन मिलता है।

जानिए क्या कहती है रिसर्च
एक रिसर्च चीन, मिस्त्र, जापान, ग्रीस और यूके सहित 12 देशों के लोगों के साथ की गई। इस रिसर्च का हिस्सा बनने वाले लोगों में रिलेशनशिप वाले, खुद की मर्जी से अकेले रहने वाले जो पार्टनर चाहते हैं, शादीशुदा और सिंगल लोग शामिल थे। इस रिसर्च में यह सामने आया कि जो लोग हेल्दी रिलेशनशिप में हैं या शादीशुदा हैं वह मेंटली स्ट्रांग हैं और जीवन से संतुष्ट और काफी खुश हैं। ऐसे लोग जीवन के मुश्किल दिनों में भी अकेले नहीं हैं। क्योंकि उनके पास एक ऐसा साथी है, जो उनकी भावनाओं को समझ रहा है। अपने पार्टनर के साथ वह जिंदगी के मधुर पलों को यादगार बना सकते हैं।

क्यों दुखी हैं सिंगल
बता दें कि जो लोग अकेले रहते हैं, वह अपनी ही चिंताओं में दिन-रात गुजार देते हैं। इन लोगों को भावनात्मक संघर्षों का अकेले ही सामना करना पड़ता है। जिसमें अकेलापन, उदासी और जिंदगी में फन और एंजॉयमेंट की कमी होती है। वहीं जिन लोगों के हाल ही में ब्रेकअप हुआ है, वह लोग भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि वह लोग रिश्ते में ज्यादा खुश और संतुष्ट थे। लेकिन कुछ कारणों से उनको अलग होना पड़ा।