हम सभी की जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होता है, जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा करते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग हमारे भरोसे को तोड़ देते हैं। ऐसे में एक बार भरोसा टूटने के बाद हम फिर से भरोसा करने में दस बार सोचते हैं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, तो क्या आप हिम्मत जुटा पाएंगे और एक बार फिर सामने वाले को अपनी जिंदगी में पहले जैसी जगह दे पाएंगे।
एक बार भरोसा टूटने के बाद दोबारा उसी इंसान पर भरोसा करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर वह फिर से बदल गया और आपका भरोसा फिर टूट गया। यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल आ रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी सहायता से आप य़ह पता लगा सकते हैं कि आपको कब किसी दूसरे पर भरोसा करना है।
सिचुएशन पर गौर करें
जब हमारा किसी के साथ बॉन्ड टूटता तो तो सबसे पहले यही सवाल आता है कि आखिर उस दिन क्या हुआ था। क्या जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा ही अगला भी सोच रहा है। क्योंकि यदि दूसरा व्यक्ति अपनी गलती का एहसास करना है, या सिचुएशन पर गौर करता है कि उस दिन सब चीजें किस तरह से हुई थीं। फिर वह अपने आप को सही साबित करने का प्रयास करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप फिर से उन पर भरोसा कर सकते हैं।
गलती न दोहराएं
यदि जिसने आपका भरोसा तोड़ा है, वह अपनी गलतियों को सुधार रहा है और पुरानी गलतियों को नहीं दोहरा रहा है। तो इसका मतलब है कि उनको आपकी अहमियत का एहसास है। साथ ही वह आपको दोबारा नहीं खोना चाहते हैं। ऐसे में अगर सामने वाला पूरे एफर्ट लगा रहा है, तो आप उनपर भरोसा कर सकते हैं और अपने रिश्ते को पहले से भी मजबूत कर सकते हैं।
एफर्ट करना है जरूरी
अक्सर यह देखा जाता है कि जब किसी को माफ कर दिया जाए, तो वह शुरूआत में काफी एफर्ट दिखाते हैं। लेकिन समय के साथ ही इंपोर्टेंस देना कम कर देते हैं। ऐसे में अगर आप फिर से किसी पर ट्रस्ट कर रहे हैं औऱ वह आपको खुश करने के लिए लगातार एफर्ट कर रहा है। तो इसका मतलब है कि उनको आपके साथ रहना है। ऐसे में आप अपने मन से डर निकाल दें और बगैर हिचकिचाहट के रिश्ते में विश्वास को फिर से बनने दें।