Relationship Tips: इन गलतियों की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ने लगती हैं दूरियां, न करें अनदेखा
By Ek Baat Bata | Apr 05, 2025
आजकल पति-पत्नी के टूटते रिश्ते को लेकर कई मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि रिश्ते टूटने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। वहीं शादीशुदा जिंदगी को लंबे समय तक निभाना कोई आम बात वहीं है। इसलिए कहा जाता है कि रिश्ते बनाना तो आसान है, लेकिन रिश्ते को निभाना काफी मुश्किल होता है। खासकर रिश्ते में प्यार को बरकरार रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में रिश्ते लंबे समय तक निभाने के लिए पति-पत्नी दोनों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिससे कि रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट या दूरी न आए। मैरिड लाइफ को बेहतर और खुशहाल बनाए रखने के लिए पति-पत्नी हर तरीके अपनाते हैं। लेकिन फिर भी वह जाने-अंजाने में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिसकी वजह से रिश्ते से भरोसा टूट जाता है और प्यार धीरे-धीरे कम हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए।
समय न देना
शादी के बाद पति और पत्नी दोनों अपनी रूटीन में कई बार इतना ज्यादा उलझ जाते हैं कि उनके पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं होता है। समय की कमी भी एक-दूसरे के बीच कम होते प्यार की वजह भी बन सकता है। इसलिए अपने रिश्ते के लिए समय जरूर निकालें।
पर्सनल स्पेस न मिल पाना
शादी के बाद लड़के और लड़की घर की जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं और उनको पर्सनल स्पेस नहीं मिलता है। वहीं पर्सनल स्पेस न मिल पाने की वजह से दोनों के बीच मनमुटाव भी पैदा हो सकता है, जिसकी वजह से प्यार में कमी आ सकती है।
झगड़े बंद हो जाना
बता दें कि किसी भी रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े होना भी जरूरी है। प्यार की तरह ही गुस्सा भी एक स्ट्रांग इमोशन होता है। इसलिए जब हम किसी इंसान पर गुस्सा करते हैं, तो माना जाता है कि वह इंसान हमारे लिए जरूरी होता है। लेकिन जब कपल के बीच में लड़ाई होना बंद हो जाए, तो इसको अच्छा संकेत नहीं समझना चाहिए। इसलिए जब झगड़े बंद हो जाएं, तो इसकी वजह जानने की कोशिश करें और एक-दूसरे से बात जरूर करें।