Relationship Tips: प्यार में पड़ने से पहले हर किसी को जाननी चाहिए ये जरूरी बातें, रिश्ता में नहीं आएंगी प्रॉब्लम्स
By Ek Baat Bata | Sep 02, 2024
रिलेशनशिप में आने से पहले और प्यार और रोमांस में पड़ने से पहले कुछ बातों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी होती है। जिससे कि आगे चलकर रिश्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। इसलिए जरूरी है कि रिलेशनशिप में जाने से पहले आपको रिश्ते से जुड़े कुछ वास्तविक पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए। ताकि समय के साथ रिश्ता चलाना आसान हो और आपका एक-दूसरे के साथ टकराव न हो।
समय के साथ बदलता है रिश्ता
जब रिश्ते की शुरूआत होती है, तो दोनों पक्ष रोमांस और एक-दूसरे को प्लीज करना पसंद करते हैं। इस चक्कर में कई बार वह उन चीजों को भी करते हैं, जो असल में उन्हें नहीं पसंद होती हैं। समय के साथ ही यह पक्ष भी एक-दूसरे के सामने आता है। ऐसे में आपको पहले से मेंटली प्रिपेयर रहना होगा कि समय के साथ आपकी लव लाइफ में बदलाव आएंगे। ऐसे में आने वाले बदलाव की वजह से होने वाली समस्याओं को आपको प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ मिलकर सुलझाना पड़ेगा।
फिल्मों जैसा रोमांस
बॉलीवुड फिल्मों का हम सभी पर काफी प्रभाव होता है। आपने भी कई लोगों को फिल्मी लव ट्रिक्स या फिर डायलॉग्स बोलते सुना होगा। लेकिन रियल लाइफ में पर्दे पर दिख रही फिक्शनल स्टोरी जैसे रोमांस की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। आप खुद सोचिए क्या कोई भी लड़की असल जिंदगी में कबीर सिंह जैसा बंदा चाहेगी। या कोई लड़का किसी लड़की के लिए अपना सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार होगा। इसलिए यह सब फिल्मों तक ही सीमित रहता है।
पहले से न बनाएं सोच
कई कपल ड्रामा, नॉवल या मूवीज के किरदार को आइडल मानकर अपने पार्टनर से भी वैसी उम्मीदें पाल बैठते हैं। लेकिन पहले से सोचकर चलना कि आपका पार्टनर आपके लिए ऐसा करेगा या वैसा करेगा, आपको निराश कर सकता है। क्योंकि जब आप रिश्ते में आएंगे तब एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। उसी आपसी समझ के बेस पर आपकी रोमांटिक लाइफ आकार लेगी। जोकि ड्रामा, नॉवल या मूवीज के किरदार से अलग हो सकती है।