Relationship Tips: हद से ज्यादा पार्टनर की चिंता बन जाती है रिश्ते की दुश्मन, इन बातों से जानें
By Ek Baat Bata | Aug 20, 2024
आज के समय में रिश्तों को निभाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया के इस जमाने में कपल एक-दूसरे से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगा बैठते हैं। वहीं कभी-कभी ये प्यार भी रिश्ते के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। यहां हम प्यार के नाम पर हद से ज्यादा केयर की बात कर रहे हैं। क्योंकि कुछ लोग अपने पार्टनर की इतनी ज्यादा चिंता करते हैं कि उनके साथी पार्टनर से दूरी बनाने पर मजबूर हो जाते हैं। इसका प्रभाव इतना बुरा हो सकता है कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। बता दें कि कुछ लोग ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर का शिकार होते हैं और ओवर केयरिंग इसी का हिस्सा होता है।
लिमिट भूलना
कई बार हद से ज्यादा पार्टनर की केयर उनके बीच में बनी बाउंड्रीज को खत्म को करने लगता है। सच बोलना भी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। हद से ज्यादा इन्वॉलवमेंट पर्सनल स्पेस को नुकसान पहुंचा सकता है। अधिक चिंता करने से व्यक्ति अपनी लिमिट्स भूल जाता है और अपने पार्टनर को अनकंफर्टेबल करने लगता है। ऐसे में यह संकेत कि ओवर केयर आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकती है।
हर फैसला खुद करना
क्सेसिवली केयरिंग होने की वजह से रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे के फैसले भी खुद से लेने लगते हैं। फिर चाहे वह पर्सनल समस्या हो या ऑफिस की। अधिक केयर करने वाले खुद के फैसले भी पार्टनर पर थोपने लगते हैं। लेकिन रिश्ते में फैसला थोपने की जगह सलाह देना ज्यादा बेहतर माना जाता है। इस तरह से आपके बीच की बॉन्डिंग मजबूत होगी।
खुद को खो देना
जब आप एक इंसान की टेंशन पर हद से अधिक ध्यान देने लगते हैं। ऐसे में आप खुद को खो देते हैं। पार्टनर को ही सब कुछ मान लेने से हम अपनी लाइफ और खुशियों को नजरअंदाज करने लगते हैं। लेकिन यह एक तरह का सेल्फ सेक्रिफाइज है। इससे रिश्ते में समस्याएं होने लगती हैं। पर्सनालिटी डाउन होना और बातचीत के अंदाज में बदलाव होना इस बात का संकेत होता है कि आप खुद को खोने लगे हैं। ऐसे में अपनी चिंता करना भी जरूरी होता है।
अधिक उम्मीदें बांधना
ओवर केयरिंग में लोग अपने पार्टनर से अधिक उम्मीदें बांध लेते हैं। इस वजह से रिश्ते में प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। एक समय पर लोग एक घर में होकर भी साथ नहीं होते हैं। ज्यादा उम्मीद लगाने से रिश्ते में गलतफहमियां होने लगती हैं। इसलिए कपल को एक-दूसरे की बाउंड्रीज का ध्यान रखना चाहिए।