एक रिश्ते में दो लोगों के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता होता है। खासकर तब, जब यह रिश्ता 2 प्रेमियों का हो। इस रिश्ते में मजबूती, गहराई और जलन हर चीज की जगह होती है। अक्सर पार्टनर अपने साथी को जलाने के लिए किसी अन्य से फ्लर्ट करते हैं। जिससे कि वह एक-दूसरे के प्रति पोजेसिवनेस देख सकें। हालांकि यह एक तरह का पेशेंस टेस्ट होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह हर बार काम कर जाए, कई बार इससे चीजें खराब भी हो सकती हैं। किसी और से फ्लर्ट करने से पार्टनर के बीच गलतफहमियां आ जाती हैं। कई बार फ्लर्टिंग की वजह से रिश्ते में मिसअंडरस्टैंडिंग इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रिलेशन एक्सपर्ट की माने, तो जब हम किसी बाहरी व्यक्ति से ज्यादा नजदीकी बढ़ाते हैं तो इससे ईर्ष्या बढ़ती है। वहीं ऐसा करने से पार्टनर्स के बीच आकर्षण भी खत्म होने लगता है। खासतौर पर जब आपका पार्टनर छेड़खानी का कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है, तब निश्चित है कि उससे आपका आकर्षण खत्म होने लगा है।
फ्लर्ट करने के कुछ नुकसान
विश्वास की कमी
अगर पार्टनर का किसी और के साथ फ्लर्ट करने की आदत कॉमन हो जाए, तो दूसरे साथी के लिए भी यह चीज आम हो जाती है। लगातार ऐसा करते रहने से विश्वास कम होने लगता है और यह रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं होता है।
तनाव
अगर आप पार्टनर को जलाने के लिए फ्लर्ट करते हैं, तो जलन के साथ-साथ तनाव भी बढ़ सकता है। पार्टनर को यह लगता है कि आप उनसे खुश नहीं हैं। ऐसा करने से रिश्ते में और किसी एक पार्टनर में तनाव अधिक बढ़ सकता है।
रिश्ते का टूटना
अगर मजाक में की जाने वाली फ्लर्टिंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, तो यह आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे एक पार्टनर का दिल टूट सकता है और वह रिश्ते में आगे बढ़ने की सोच सकता है। जैसे किसी नए साथी के साथ संबंध जोड़ना या फिर ब्रेकअप से मूव ऑन करना।
जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह
बता दें कि रिलेशनशिप को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए लॉयल रहना जरूरी है और बहस करने से बचें। अगर आपको अपने पार्टनर को जलाने की जरूरत महसूस हो रही है, तो यह इस ओर भी संकेत हो सकता है कि रिश्ते में कोई गहरी समस्या अपनी जगह बना चुकी हो। इसलिए ऐसे मुद्दों पर बातचीत कर मामला सुलझा लें।