बोरिंग पति पर चलाना है अपने प्यार का जादू तो फॉलो करें ये टिप्स
By Ek Baat Bata | Jun 08, 2021
हर पत्नी की चाहत होती है कि उसका पति रोमांटिक हो और उस पर अपना प्यार लुटाए । लेकिन कई बार अपने स्वभाव के कारण कुछ पति अपना प्यार जाहिर नहीं कर पाते हैं। तो कई लोग स्वभाव से ही इंट्रोवर्ट या अनरोमांटिक होते हैं। अगर पति बोरिंग हो तो महिलाएं कभी पति को और कभी अपनी शादी को कोसती रहती हैं। लेकिन पति को रोमांटिक बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है। रिश्ते में थोड़ा सा एफर्ट तो कीजिए आपके पति अपने आप रोमांटिक बन जाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके पति आपके प्यार से सराबोर रहेंगे और आपकी लाइफ में रोमांस ही रोमांस होगा -
- अगर आप चाहती हैं कि आपके पति का मूड रोमांटिक रहे तो दिन की शुरुआत भी अच्छी होनी चाहिए। आप सुबह की शुरुआत पति को प्यारी सी किस देकर कर सकती हैं। इससे आपके पति का मूड दिनभर अच्छा रहेगा और वे दिनभर आपके ख्यालों में ही खोए रहेंगे।
- अगर आप अपनी लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाना चाहती हैं तो अपने पति की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें। जब पति शाम को ऑफिस से घर आए तो आप उनकी पसंद की आउटफिट पहनकर उनके सामने जाएं। इसके साथ आप घर पर ही कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकती हैं। इससे आपके पति को स्पेशल फील होगा और उनका आपके प्रति प्यार और बढ़ जाएगा।
- किसी की शादीशुदा कपल के लिए बेड टाइम एक बहुत खास समय होता है। आप बेडरूम का माहौल रोमांटिक बनाने के लिए कमरे को फूलों से सजा सकती हैं और रोमांटिक म्यूजिक प्ले कर सकती हैं। ऐसे माहौल में जब आप सेक्सी नाइटी में पति के सामने जाएंगी तो वह खुद को आपके प्यार में खोने से रोक नहीं पाएंगे।
- आप अपने पति के साथ अलग-अलग सेक्स पोजीशंस ट्राई कर सकती हैं। पति का मूड बनाने के लिए उनके साथ नॉटी बातें करें और और फोरप्ले करें। उनका मूड बनाने के लिए आप उन्हें मसाज दे सकती हैं या कुछ शरारती हरकतें कर सकते हैं।
- अगर आप चाहती हैं कि आपके पति दिलो-दिमाग में आपके लिए प्यार भर जाए तो आप उनके साथ वीकेंड पर अधिक से अधिक समय बताएं। अपनी बिजी लाइफ स्टाइल में अक्सर हम ज्यादा साथ वक्त नहीं बता पाते हैं। वीकेंड पर आप अपने पति के साथ ढेर सारी बातें कर सकती हैं, कोई रोमांटिक मूवी देख सकती हैं या फिर उनके साथ बाहर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकती हैं।
- अपने पति को दिन भर के बिजी शेड्यूल के बीच एक छोटा सा प्यार भरा नोट लिखें या फिर आई लव यू कहें। जब वह आपके साथ हूं तो उनकी आंखों में देखें और इशारों ही इशारों में अपने प्यार का इजहार करें। इससे उनकी दिन भर की थकान उतर जाएगी और उन्हें आप पर प्यार आएगा।