प्यार की डोर से बंधा रिश्ता कब दुर्व्यवहार का रिश्ता बन जाता है, इसके बारे में पता लगाना बेहद जरूरी होता है। हालांकि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव होते हैं। लेकिन जब आपका पार्टनर ऐसी हरकतों पर उतर आए कि आपको न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक पीड़ा भी झेलनी पड़े। तो ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना ही बेहतर होता है। क्योंकि हिंसक रिश्ता आपके मान-सम्मान को भी चोट पहुंचाता है और ऐसे रिश्ते को सहना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि आप हिंसक रिश्ते में हैं या नहीं।
हिंसक रिश्ते के चार संकेत
कंट्रोलिंग नेचर
कट्रोलिंग पार्टनर आपकी हर चीज पर ध्यान देने लगता है। अगर वह चाहते हैं कि आप उनकी मर्जी से सब करें और यहां तक वह आपके कपड़ों से लेकर पर्सनल लाइफ तक को कंट्रोल करते हैं। जैसे आप कहां जा रही, किससे मिल रही इन सारी बातों की जानकारी लेते हैं। साथ ही आपको सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हैं। या फिर जबरदस्ती अपनी पसंद आप पर थोपते हैं, तो आप गलत रिश्ते में हैं।
धमकी देना
अगर आपका पार्टनर आपको बात-बात किसी कोई धमकी देते हों, हर बात के लिए आपको गलत ठहराते हों, आपको घर छोड़कर जाने के लिए कहना या फिर गलतियां आप पर डालना आदि। अगर पार्टनर बार-बार इन बातों को दोहराते हैं, तो उस रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले आपको हजार बार सोचना चाहिए।
घर की चीजों पर गुस्सा उतारना
गुस्सा वैसे भी घातक होता है, ऐसे में लोग खुद पर से अपना कंट्रोल खो बैठते हैं। लेकिन किसी और पर अपना गुस्सा दिखाना सही नहीं होता है। लेकिन देखा गया है कि जब एक पार्टनर को गुस्सा आता है, तो वह गुस्से में दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है। लेकिन ऐसा न होने पर वह घर की चीजों पर अपना गुस्सा उतारते हैं। जैसे घर का सामान फेंक देना, दीवार पर मुक्का मारना या फिर दरवाजा पटकना आदि शामिल है।
फिजिकल रिलेशन का प्रेशर
बता दें कि अब्यूसिव पार्टनर की सबसे बड़ी पहचान है कि वह यौन संबंध के लिए जबरदस्ती करना। ऐसे पार्टनर के लिए दूसरे पार्टनर की सहमति जरूरी नहीं होती है। वहीं कई बार सेक्सुअल एक्टिविटीज में वह अपने पार्टनर से अजीब डिमांड्स भी करते हैं। यदि ऐसा है, तो आपको भी समय रहते सतर्क होने की जरूरत है।