Relationship Tips: पति नहीं करते आपके मायके वालों की रिस्पेक्ट तो ये टिप्स आएंगे बहुत काम

By Ek Baat Bata | Oct 09, 2024

अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद पति अपनी पत्नी के मायके वालों का मजाक उड़ाते हैं। हालांकि शुरूआत में ऐसा कम होता है, लेकिन बाद में धीरे-धीरे इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि एक समय के बाद मायके वालों का मजाक उड़ाना पत्नी के लिए तकलीफदेह बन जाता है। अगर आपका पति भी आपके मायके वालों का मजाक उड़ाता है और कई बार कहने के बाद भी उनपर कोई असर नहीं होता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपके पति आपके मायके वालों की रिस्पेक्ट करने लगेंगे।

शांति और समझदारी से करें बात
अक्सर ऐसा होता है कि जब भी पति अपनी पत्नी या उनके मायके वालों का मजाक उड़ाते हैं, तो पत्नियां गुस्सा हो जाती हैं और बात करना बंद कर देती हैं। ऐसे में पति जानबूझकर पत्नी के मायके वालों का मजाक उड़ाने लगते हैं।

ऐसे में आप गुस्सा होने की बजाय अपने दिमाग को शांत रखकर पति से बात करें। अपने पति को बताएं कि आपको उनकी इन बातों का कितना बुरा लगता है। साथ ही यह भी बताएं कि आपके लिए आपके मायके वालों का सम्मान कितना मायने रखता है। आप उनको प्यार से समझाएंगी, तो आपके पति आपके मायके वालों की रिस्पेक्ट करेंगे।

शेयर न करें मायके की बात
कई बार पत्नियां मायके की अच्छी और बुरी बातें अपने पति के साथ शेयर करते हैं। लेकिन कई बार इसका उल्टा हो जाता है। खासकर जब आप अपने पति को मायके की कमियां बताती हैं, तो ऐसे में कई पति बात को जबरदस्ती बढ़ाते हैं और पत्नी के मायके वालों का मजाक उड़ाना शुरूकर देते हैं। इसलिए बेहतर है कि मायके की बुराई या कमियां कभी पति के सामने उजागर न करें।

मायके वालों के साथ पति को समय बिताने के लिए करें प्रेरित
कहा जाता है कि जिनके साथ हम रहते हैं, उनसे हमारी बॉन्डिंग उतनी गहरी होती जाती है। ऐसे में अगर आपका पति आपके मायके वालों के साथ समय बिताएंगे, तो वह उनको बेहतर ढंग से जान पाएंगे और वह आपके मायके वालों का सम्मान करने लगेंगे।

इसलिए आप पति को लेकर अपने पेरेंट्स या भाई-बहन के साथ लंच या डिनर पर जा सकते हैं। इसलिए आपके पति का अपने ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। वह आपके माता-पिता और फैमिली की रिस्पेक्ट करेगा।

ससुराल वालों का करें सम्मान
कभी-कभी पति पत्नी के मायके का मजाक इसलिए भी उड़ाते हैं, क्योंकि आप उनसे जुड़े रिश्तों को सम्मान नहीं देती हैं। जिसके कारण वह आपके मायके वालों का मजाक उड़ाते हैं और उनका सम्मान नहीं करते हैं।

इसलिए आपको अपने ससुराल वालों का सम्मान करना चाहिए। अगर इसके बाद भी आपका पति आपके मायके वालों का मजाक उड़ाता है, तो उनको समझाएं कि आप उनके पेरेंट्स को इज्जत दे रही हैं तो वह भी आपकी फैमिली वालों को इज्जत दें।