Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए जान लें ये 5 सीक्रेट्स, उम्रभर निभाएंगे एक-दूसरे का साथ

By Ek Baat Bata | Nov 26, 2024

शादी उम्र भर की कमिटमेंट होती है, जितना आसान शादी करना होता है, उतना ही मुश्किल शादी को निभाना होता है। क्योंकि शादी के बाद जिंदगी में कई अहम बदलाव आते हैं। आपका परिवा, रिस्पॉन्सिबिलिटी, जरूरतें औऱ समय सब में बदलाव आने लगता है। जब कपल्स इन परिस्थितियों के साथ ढल नहीं पाते हैं, तो रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आने लगती है। वहीं कई बार यह दरार इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बन जाएगी।

कम्युनिकेशन करें
रिश्ते को मजबूत रखने के लिए कम्युनिकेशन करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर से बात नहीं करेंगे, तो आपको उनकी पसंद-नापसंद के बारे में पता नहीं चल पाएगा। इसलिए रिश्ते में कम्युनिकेशन बेहद जरूरी है।

एक-दूसरे के साथ समय बिताएं
शादी के बाद रिस्पांसिबिलिटी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में उनका ज्यादा से ज्यादा समय ऑफिस में ही बीतता है और पार्टनर्स साथ में वक्त नहीं बिता सकते हैं। ऐसे में पति-पत्नी को रोजाना कम से कम 1 घंटे साथ में वक्त जरूर बिताएं।

पार्टनर को दें स्पेस
कई बार ऐसा होता है कि शादी के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे के लिए खुद को समय नहीं दे पाते हैं। स्पेस न मिल पाने की वजह से कई बार पार्टनर खुद को कैद महसूस होने लगते हैं। जिसकी वजह से शादी टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। इसलिए आप पार्टनर को खुद के लिए समय दें।

लड़ाई को सुलझाएं
किसी भी रिश्ते में नोकझोंक होना बहुत स्वाभाविक बात है। लेकिन लड़ाई होने के बाद उसको सुलझाना बेहद जरूरी है। अक्सर कपल्स लड़ाई बढ़ने के डर से उस टॉपिक पर बात नहीं करते हैं, जिस पर झगड़ा हुआ था। लेकिन ऐसा लंबे समय तक करना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।