नई-नई शादी के दौरान कपल एक-दूसरे से खूब प्यार जताते हैं, लेकिन समय के साथ ही लोग अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। एक समय के बाद कपल बच्चे और परिवार में फंसकर रह जाते हैं। एक-दूसरे को पर्याप्त समय न देने के कारण कपल्स के बीच दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में इन दूरियों को कम करने के लिए जरूरी है कि कपल्स समय-समय पर अपने पार्टनर से प्यार जताते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्ते में फिर से प्यार की मिठास भरना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो कर आप अपने रिश्ते पहले जैसा प्यार बरकरार रख सकते हैं।
हालांकि प्यार का इजहार करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर से हर समय आई लव यू कहते रहें। बल्कि आप बिना आई लव यू बोले कई अन्य तरीकों से अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं। कई लोगों को इस बात को लेकर संशय होता है कि वह कैसे प्यार जताएं। तो हम यहां आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
सरप्राइज
सरप्राइज एक ऐसी चीज है, जो हर किसी को पसंद होती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को समय-समय पर सरप्राइज देते रहें। जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को कोई महंगा सरप्राइज दें। बल्कि आप अपने पार्टनर को घर पर अपने हाथों से कुछ बनाकर खिला भी सकती हैं। इसके साथ ही आप पार्टनर को कहीं बाहर कैंडिल लाइट डिनर पर ले जा सकती हैं। प्रयास करें कि इस दौरान आप दोनों के बीच में कोई और न आए। ऐसे में आप दोनों क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं औऱ एक-दूसरे के मन की बातें सुनें।
क्वालिटी टाइम बिताएं
ऑफिस और घर की आपाधापी में अधिकतर कपल्स एक साथ समय नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में अगर आपको साथ में समय बिताने को नहीं मिलता है, तो आप साथ में शॉपिंग जा सकते हैं। आप चाहें, तो घर के अन्य सामान और ग्रोसरी का सामान पार्टनर के साथ लेने जा सकते हैं।
टफ समय में साथ होने का भरोसा
अपने पार्टनर को कभी यह एहसास न होने दें कि वह सबकुछ अकेले मैनेज कर रहे हैं। हमेशा उनको अपने साथ होने का एहसास दिलाएं। पार्टनर से समय-समय पर बात करें और अपने पार्टनर की परेशानियों के बारे में जानें। इस तरह से आप साथ में मिलकर दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं और उनको सुलझा सकते हैं।
तारीफ करें
हम सभी अकेले में अपने पार्टनर की तारीफ करते हैं। लेकिन आप अपने परिवार वालों के सामने यदि अपने पार्टनर की सराहना करेंगे, तो इससे उन्हें अच्छा भी लगेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ खूबसूरती या स्मार्टनेस की तारीफ करें। बल्कि आप उनके काम, हिम्मत, व्यवहार और मैनेजमेंट की भी तारीफ कर सकते हैं।