शादी एक वह खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें दो लोग जिंदगी भर साथ रहने कसम खाते हैं। लेकिन हर रिश्ते में प्यार के साथ कुछ चैंलेंज भी होते हैं। शादी के शुरूआती दिनों में चीजें काफी अच्छी होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वैसे-वैसे चैलेंजेस आने शुरू हो जाते हैं। खासकर शादी के एक साल बाद। शादी के एक साल बाद कई छोटे-बड़े चैलेंजेस आने शुरू हो जाते हैं। जिन पर यदि समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन सी दिक्कतें हैं, जो शादी के एक साल बाद कपल्स को झेलनी पड़ती हैं।
कम बातचीत होना
शादी के शुरूआती दिनों में कपल्स एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। वह एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करते हैं, अपनी हंसी, खुशी, दुख, परिवार और ऑफिस आदि के बारे में हर बात एक-दूसरे को बताते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ ही कम्युनिकेशन कम होता जाता है। जिसकी जगह दुख और गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं। इसलिए अपनी फीलिंग्स के बारे में पार्टनर को बताएं। रोजाना कम से कम एक-दूसरे से 30 मिनट बात जरूर करें।
रूटीन में बंध जाना
शादी के शुरूआती दिनों में रिश्ते में रोमांस और रोमांच दोनों पीक पर रहते हैं। व्यक्ति घर और काम छोड़कर पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ ही कपल्स घर और काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए घर, काम और ऑफिस के रूटीन से समय निकालकर अपने पार्टनर को भी समय देना चाहिए।
इंडिपेंडेंस की कमी होना
शादी के बाद कपल्स एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताते हैं, जोकि शुरूआत में काफी अच्छा लगता है। लेकिन धीरे-धीरे व्यक्ति को इंडिपेंडेस की कमी सताने लगती है। इसलिए अपनी फीलिंग्स के बारे में पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस दें।
फाइनेंशियल प्रेशर होना
बता दें कि शादी के बाद सेविंग करना, घर चलाना, फ्यूचर प्लानिंग करना आदि फाइनेंशियल प्रेशर पैदा करती हैं। कई बार रुपए-पैसों की वजह से कपल्स के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं। इसलिए शादी की शुरूआत में फाइनेंस आदि की प्लानिंग कर लेनी चाहिए और कपल्स को फाइनेंस को लेकर एक-दूसरे के साथ ट्रांसपेरेंट रहना चाहिए।