किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए प्यार के साथ भरोसे का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब कोई आपका भरोसा तोड़ने लगे, तो ऐसे में तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि जिससे आप प्यार करते हैं, वह आपको धोखा तो नहीं दे रहा है। आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है
इन संकेतों पर जरूर दें ध्यान
आपका पार्टनर पहले आपकी हर बात का जवाब देते थे, लेकिन अब वह आपकी बातों को इग्नोर या अनसुना कर देते हैं या फिर सही से जवाब नहीं देते हैं। तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
वहीं अगर आपका पार्टनर आप पर बेवजह कोई आरोप लगाने लगे या आपकी बातों को अनसुना या अनदेखा कर दे। तो यह संकेत है कि वह आपसे बोर हो चुके हैं और ब्रेक चाहते हैं। इसका मतलब है कि अब उनकी जिंदगी में आपकी जगह कोई और ले चुका है।
बता दें कि समय के साथ अक्सर लोगों की रुचि भी बदल जाती है। यदि आपके पार्टनर की रुचि में परिवर्तन आया है, तो यह इस ओर इशारा कर सकता है कि वह किसी और के लिए यह परिवर्तन कर रहे हैं और उनकी जिंदगी में कोई और आ गया है।
अगर आप पहले एक-दूसरे से पासवर्ड शेयर करते थे, लेकिन अब पार्टनर ने सारे पासवर्ड बदल दिए हैं और इसके पीछे की वजह भी नहीं बताई है, तो यह इस तरह संकेत कर सकता है कि वह आपसे कुछ छिपा रहे हैं, या फिर अब उनकी प्रायॉरिटी बदल गई हैं।