Relationship Tips: रिलेशनशिप में बढ़ती जा रही है टॉक्सिसिटी, तो रिश्ते में ऐसे लौट आएगी मिठास
By Ek Baat Bata | Aug 24, 2024
अगर आपके रिश्ते में भी टॉक्सिसिटी पैदा होने लगी है तो आपको समय रहते अपनी कुछ आदतों में सुधार करना चाहिए। कुछ रिलेशनशिप टिप्स फॉलो कर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं और फिर अपने रिश्ते में मिठास भर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ पूरा जीवन बिताने की सोच रहे हैं, तो आप कुछ टिप्स टॉक्सिक रिलेशनशिप को इम्प्रूव करने में मदद कर सकते हैं।
ब्लेम करने की आदत
अगर आप हर छोटी बात के लिए अपने पार्टनर को ब्लेम करते हैं, तो आपको अपनी इस आदत में सुधार करना चाहिए। एक-दूसरे को ब्लेम करने की जगह एक-दूसरे से बातचीत करने का प्रयास करें। ब्लेम-गेम के चक्कर में आप और आपके पार्टनर के बीच अधिक दूरियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच सकता है।
ईगो साइड में रखें
टॉक्सिक रिश्ते में फिर से मिठास लाने के लिए अपनी ईगो को साइड में रखना बेहद जरूरी होता है। कपल्स के बीच ईगो कॉन्फ्लिक्ट होने के कारण से अक्सर रिश्ता टूट जाता है। दरअसल, ईगो आपके रिश्ते में कभी न मिटने वाली दरार पैदा कर सकती है। इसलिए गलती होने पर पार्टनर से माफी मांगने से पीछे न हटें। कभी-कभी रिश्ते में झुक जाना सही फैसला साबित हो सकता है।
न रखें जलन की भावना
रिलेशनशिप में टॉक्सिसिटी पैदा होने का एक कारण जलन की भावना भी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर की सफलता से जलन महसूस होती है, तो आपको अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। अगर आप अपने पार्टनर की सफलता को सेलिब्रेट करेंगे, तो आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और अपनी पर्सनालिटी भी ग्रो करेगी।