Cleaning Tips: इस आसान तरीकों से करें किचन के गंदे सिंक की सफाई, बिना मेहनत के हो जाएगा साफ
By Ek Baat Bata | Oct 09, 2024
किचन के हर कोने की साफ-सफाई बेहद जरूरी होता है। वहीं महिलाओं के पास रोजाना इतना समय नहीं होता है कि वह हर जगह की डीप क्लीनिंग कर सकें। खाना बनाने के दौरान किचन स्लैप, गैस चूल्हा और सिंक पर गिरता रहता है। ऐसे में रोजाना सफाई न होने से काटाणु पनपने लगते हैं। वहीं सिंक में नमी की वजह से जर्म्स इकट्ठा होने लगते हैं। तो वहीं कुछ लोग सिंक में पानी भरा भूल जाते है और सिंक में चिकनाई और गंदगी दिखने लगती है।
किचन का गंदा सिंक बीमारियां फैलाने का काम करता है। ऐसे में सिंक की अच्छे से सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको किचन सिंक साफ करने का बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। ऐसे में बिना मेहनत के किचन का सिंक नए जैसा साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा
गंदे सिंक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेस्ट ऑप्शन है। सबसे पहले सिंक को नॉर्मल पानी से धो लें। फिर पूरे सिंक पर सोडा पाउडर डालकर उसको कवर कर दें। अब 10 मिनट ऐसे रहने दें और बाद में स्क्रबर या ब्रश की मदद से सिंक को रगड़कर साफ कर लें। लास्ट में पानी से सिंक को धो दें, इससे आपका सिंक चमक जाएगा।
ऑलिव ऑयल
स्टील का किचन साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में स्पंज या किसी कपड़े में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाकर सिंक पर अच्छे से रगड़ें। फिर स्प्रे बॉटल में गर्म पानी डालकर सिंक पर छिड़क कर साफ कर दें। इसकी सहायता से सिंक नए जैसा हो जाएगा।
विनेगर
विनेगर भी एक अच्छे क्लीनिंग एजेंट के तौर पर काम करता है। ऐसे में किचन के सिंक की गंदगी और चिकनाई को हटाने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें। फिर इसमें सिरका डालें। इस केमिकल से बुलबुले बनने लगेंगे और विनेगर बेकिंड सोडा को डिजॉल्व कर देगा। इससे किचन सिंक पर जमी गंदगी और चिकनाई साफ हो जाएगी।