Artificial Jewellery: आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, नई जैसी चमकेगी

By Ek Baat Bata | Apr 23, 2025

अधिकतर लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनती हैं। लेकिन लंबे समय तक इनको पहनने से ज्वेलरी का रंग काला पड़ने लगता है। जोकि शर्मिंदगी का कारण बनता है। ऐसे में अगर आप भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं और यह काली पड़ चुकी है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी नई जैसी लगने लगेगी।

काली आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ऐसे बनाएं नया
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नए जैसा बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब एक मुलायम कपड़े या फिर पुराने टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को ज्वेलरी पर लगाते हुए हल्का-हल्का रगड़ें। इसके बाद ज्वेलरी को धो लें। इससे आप फर्क साफ देख पाएंगे।

सिरके का इस्तेमाल
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले सिरके और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसको ब्रश की मदद से 5-10 मिनट के लिए ज्वेलरी पर लगाएं। अब ज्वेलरी को साफ पानी से धो लें और कपड़े की मदद से इसको पोंछ दें। इस तरह से यह एकदम नए जैसी हो जाएगी।

टूथपेस्ट
अगर आप थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर ज्वेलरी को टूथब्रश से ज्वेलरी पर धीरे-धीरे रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से ज्वेलरी को धो लें। धोने के बाद साफ-सुथरा कपड़ा लेकर ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी को पोंछ लें।

बर्तन धोने का लिक्विड
आप इन ज्वेलरी को साथ करने के लिए बर्तन धोने के लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कपड़े को बर्तन धोने वाले लिक्विड में ज्वेलरी को डुबोना है और फिर हल्के हाथों से ज्वेलरी को रगड़ें। इससे ज्वेलरी का कालापन दूर होगा।

इन बातों का रखें खास ख्याल
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने के दौरान आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसको साफ करने के लिए हमेशा मुलामय ब्रश का इस्तेमाल करें। वहीं जरूरत से ज्यादा ज्वेलरी को नहीं रगड़ना चाहिए।