Easy Home Trick: कपड़ों पर लगे इंक के दाग आसानी से होंगे साफ, अपनाएं ये आसान टिप्स
By Ek Baat Bata | Aug 08, 2024
बच्चे हो या बड़े, इंक का निशान किसी के भी कपड़े में लग जाता है। स्कूल-कॉलेज या ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है। कभी पेंट तो कभी शर्ट की जेब में इंक का निशान लग जाता है। ऐसे में इन जिद्दी दागों को हटाना काफी मुश्किल होता है। कई बार इंक का जिद्दी दाग हटाने के चक्कर में कपड़ा खराब हो जाता है। हालांकि इंक लगे कपड़ों को साफ करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। यहां तक की मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट भी नाकामयाब रहते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दाग हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टूथपेस्ट
किसी भी कपड़े से इंक का निशान मिटाने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्याही के दाग लगे वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। वहीं जब यह सूख जाए, तो इसको डिटर्जेंट से धो लें। इससे आपको एक बार में ही दाग कम दिखने लगेंगे। दो से तीन बार इस प्रोसेस को अपनाने से कपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
दूध
इंक का दाग मिटाने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े में लगे दाग वाले हिस्से को रात भर के लिए दूध में भिगोकर रखें। फिर अगली सुबह इसे नॉर्मल तरीके से डिटर्जेंट की सहायता से साफ कर लीजिए। दूध में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। इससे इंक का दाग आसानी से निकल जाएगा।
शेविंग क्रीम
पति की शेविंग क्रीम आपके बहुत काम आ सकती है। इंक के दाग को हटाने के लिए शेविंग क्रीम को दाग पर लगाकर हल्के हाथों से ब्रश की मदद से रब करें। फिर करीब 20 मिनट तक शेविंग क्रीम लगी रहने दें। इसके बाद कपड़े को डिटर्जेंट से धो लें। इस उपाय को करने से इंक का दाग हल्का हो जाएगा और दो से तीन बार अप्लाई करने पर बेहतर रिजल्ट मिलेगा।