Clean Electric Kettle: केतली के तल में जम गई है चूने जैसी परत तो इन ट्रिक्स से करें साफ, घंटों नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

By Ek Baat Bata | Jan 02, 2025

सर्दियों के मौसम में हम सभी कॉफी और चाय पीना पसंद करते हैं। चाय और कॉफी की डिमांड बढ़ने पर कई घरों में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल होता है। जोकि बार-बार यूज करने की वजह से गंदी दिखने लगती है। कई बार इसमे जंग लगने के साथ ही इसकी तल में सफेद चूने जैसी परत जमने लगती है। वहीं कई बार केतली के अंदर से अजीब सी स्मेल आने लगती है। वहीं केमिकल रिएक्शन से बनी सफेद परत की वजह से चाय और कॉफी के स्वाद पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में केतली को अच्छे से क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। आपके इस काम को आसान बनाने कि लिए हम आपको कुछ सिंपल ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। ऐसे में इन ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से केतली को साफ कर सकेंगे।

नींबू और बेकिंग सोडा
नींबू औक बेकिंड सोडा से अच्छा नेचुरल और असरदार क्लीनर और क्या ही हो सकता है। इसकी मदद से आप इलेक्ट्रिक केतली को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक केतली में 2 कप पानी डालें और फिर उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें। अब इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को उबाल लें। उबलने के बाद इसको ठंडा कर लें। फिर पानी को फेंककर केतली को अच्छे से धोकर साफ कर लें। इससे केतली से आने वाली स्मेल और गंदगी दोनों खत्म हो जाएगी।

वाइट विनेगर
बता दें कि वाइट विनेगर एक नेचुरल क्लीनर एजेंट की तरह काम करता है। यह इलेक्ट्रिक केतली के अंदर की गंदगी और चूने जैसी परत को आसानी से साफ कर सकता है। इसको साफ करने के लिए सबसे पहले केतली में आधा पानी और आधा वाइट विनेगर डाल दें। अब स्विच ऑन कर इसके अंदर पानी को 2 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें। फिर स्विच बंद करने के बाद इसे 15 से 20 मिनट तक रहने दें। पानी फेंकने के बाद केतली को साफ पानी से धोएं और अच्छे से सुखाकर यूज में लाएं।

डिश सोप और बेकिंग सोडा
इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और डिश सोप का कॉम्बिनेशन एक अच्छा ऑप्शन है। इसको साफ करने के लिए सबसे पहले केतली में पानी भर लें। अब इसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंद डिश सोप की डालें। अब केतली का स्विच ऑन कर इसको 15 मिनट के लिए उबलने दें। समय पूरा होने पर स्विच बंद कर पानी को फेंक दें और केतली को अच्छे से क्लीन करके साफ कर लें।

इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप रोजाना केतली साफ करते हैं, तो उसमें चूने जैसी सफेद परत नहीं जमती है। 
कभी भी इलेक्ट्रिक केतली को पानी में पूरी तरह डुबोकर नहीं धोना चाहिए।
वहीं केतली धोने या साफ करने के बाद उसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ देना चाहिए। इससे उसके अंदर कोई गंध नहीं रहती है।