Cleaning Hacks: नींबू का छिलका भी आएगा आपके खूब काम, जानिए किस तरह से करें रियूज
By Ek Baat Bata | Mar 05, 2025
नींबू में ऐसे तमाम तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वहीं बहुत से लोग नींबू का इस्तेमाल कर उसका छिलका फेंक देते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो यह समझते हैं कि नींबू के छिलके बेकार होते हैं। तो बता दें कि नींबू के छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नींबू के छिलके के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।
साफ-सफाई में मददगार
नींबू के छिलकों को आप साफ-सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल इसके छिलके में कई तरह की क्लीनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। जो साफ-सफाई के काम को काफी हद तक आसान बना सकती है। ऐसे में आप साफ-सफाई के लिए महंगे-महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स पर पैसे नहीं बर्बाद करने होंगे।
ऐसे करें इस्तेमाल
बर्तनों पर लगे तेल के जिद्दी दाग छुड़ाना काफी मुश्किल काम हो सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले नींबू के छिलके से बर्तन को रगड़ लें और फिर बर्तन अच्छे से धो लें। इससे बर्तन न सिर्फ साफ हो जाएंगे, बल्कि बर्तनों से खुशबू भी आने लगेगी। आप चाहें तो गंदी फर्श को भी चमकाने के लिए नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू के छिलके का पेस्ट बनाकर फर्श पर लगाएं। फिर फर्श को पानी से साफ कर लें, इससे आपकी फर्श नए जैसी चमकने लगेगी।
किचन में करें इस्तेमाल
अक्सर किचन में रखे मसाले के डिब्बे चिपचिपे और गंदे हो गए हैं। ऐसे में आप इन डिब्बों को यूज करने के लिए इनको गर्म पानी के भगोने में डाल दें। फिर नींबू के छिलके पर डिश लिक्विड डालकर डिब्बों पर रगड़ें। यकीन मानिए इस तरह से किचन के डिब्बे साफ हो जाएंगे। वहीं आप किचन में रखी डस्टबिन की स्मेल को दूर करने के लिए भी नींबू के छिलकों को सुखाकर डस्टबिन में रखें। इससे डस्टबिन से आने वाली बदबू भी गायब हो जाएगी।