वैभव लक्ष्मी का व्रत शुरू करने जा रही हैं तो जान लें व्रत करने की सही विधि
By Ek Baat Bata | Jun 04, 2021
हर इंसान अपने जीवन में धन और वैभव की कामना करता है। माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। माना जाता है कि जिस पर भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं उसके जीवन में धन और वैभव की कभी कमी नहीं होती है। देवी लक्ष्मी की उपासना करने के लिए लोग शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखते हैं। माता वैभवलक्ष्मी भी देवी लक्ष्मी का ही एक स्वरूप हैं। महालक्ष्मी के इस स्वरूप की पूजा करने से जीवन में धन और वैभव की प्राप्ति होती है। मां वैभवलक्ष्मी का व्रत महिला या पुरुष कोई भी रख सकता है। माना जाता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और नियम के साथ शुक्रवार को माता वैभव लक्ष्मी का व्रत रखता है उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं। अगर आप भी मां वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने के बारे में सोच रही हैं तो आज के इस लेख में हम आपको व्रत रखने की सही और आसान विधि बताने जा रहे हैं -
वैभव लक्ष्मी व्रत रखने की विधि
- वैभव लक्ष्मी माता का व्रत रखने के लिए शुक्रवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- अब मन में माता वैभव लक्ष्मी का ध्यान करें और व्रत रखने का संकल्प लें। यह व्रत 9, 11 या 21 शुक्रवार के लिए रखा जाता है। व्रत के अंतिम शुक्रवार के दिन उद्यापन करना होता है।
- व्रत के दिन देवी लक्ष्मी के वैभव लक्ष्मी स्वरूप की पूजा करें। मंदिर में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर वैभव लक्ष्मी माता की प्रतिमा रखें.
- अब माता को चंदन लगाएं और उन्हें धूप दीप और पुष्प अर्पित करें।
- घर पर दूध से बनी खीर या मिठाई मां वैभव लक्ष्मी को प्रसाद के तौर पर अर्पित करें।
- अब पूरे मन से वैभव लक्ष्मी माता की कथा पढ़ें और माता की आरती उतारें।
- मां वैभव लक्ष्मी के समक्ष अपनी मनोकामना रखें और उसे पूरा करने की प्रार्थना करें। पूजा के दौरान हुई गलतियों के लिए माता से क्षमा याचना भी करें।
- अब माता को भोग लगाएं। घर में सभी को प्रसाद बांटे और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।