Water Tank: 3 डिग्री टेंपरेचर में भी टंकी का पानी नहीं होगा बर्फ जैसा ठंडा, अपनाएं ये आसान उपाय

By Ek Baat Bata | Dec 10, 2024

सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना शुरूकर देते हैं। जैसे-जैसे तापमान घटता जाता है, वैसे-वैसे ठंडे पानी का इस्तेमाल बंद हो जाता है। अब 7 डिग्री तापमान होने पर ठंडे पानी से नहाने के लिए हिम्मत जुटाने में 7 घंटे लग जाएंगे। वहीं कई बार नहाने के समय लाइट चली जाती है, तो गीजर भी काम करना बंद कर देगा। इस कंडीशन से बचने के लिए आप टंकी के पानी को नेचुरली गर्म रखने के लिए कुछ उपाय आजमा सकते हैं। इन उपायों को अपनाने से आप सर्दी में पानी को गर्म बनाए रख सकते हैं।

थर्माकोल का करें इस्तेमाल
थर्माकोल अच्छा इंसुलेटर माना जाता है और यह बाहरी तापमान को टंकी के अंदर पहुंचने से भी रोकता है। अगर टंकी के आसपास थर्माकोल होगा, तो टंकी का पानी ठंडी हवाओं के कारण ज्यादा ठंडा नहीं होगा। आप स्पेशनरी शॉप से कम एमएम वाला पतला थर्माकोल लाकर टंकी के आसपास टेप की मदद से लगा दें। आप चाहें तो टंकी के ढक्कन को भी थर्माकोल से कवर कर सकते हैं।

डार्क कलर से पेंट कराएं टंकी
वॉटर टैंक का पानी गर्म रखने के लिए आप इसको डार्क कलर से पेंट करवा सकते हैं। क्योंकि डार्क कलर गर्मी को तेजी से एब्जॉर्व करता है। ऐसे में धूप निकलने पर टंकी का पानी जल्दी गर्म हो जाएगा। 

बदलें टंकी की जगह
गर्मियों में धूप से बचाने के लिए लोग पानी की टंकी को शेड वाली जगह पर रख देते हैं। वहीं सर्दियों में भी आप टंकी की जगह बदल दें। प्रयास करें कि आप टंकी को वहां रखें, जहां ज्यादा धूप आती हो और अधिक देर तक धूप रहती हो। हालांकि यह तभी संभव है, जब घर में सीमेंट की फिक्स टंकी न बनी हो।

टैंक को करें इंसुलेट
सर्दियों में आप टैंक को फाइबरग्लास या फोम रबर जैसी इन्सुलेशन जैसी चीजों की मदद से इंसुलेट भी कर सकते हैं। दरअसल, पानी की टंकी को इंसुलेट करने से जब तापमान गिरता भी है, तो भी पानी ठंडा नहीं होगा। क्योंकि इंसुलेटर बाहरी तापमान को अंदर आने से रोकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि पाइप कनेक्शन भी इंसुलेटेड हों।