Cleaning Hacks: इन आसान हैक्स की मदद से बिना धोए ही साफ हो जाएगा स्कूल और ऑफिस बैग
By Ek Baat Bata | Nov 28, 2024
जब भी हम साफ-सफाई करते हैं, तो मेहनत को कम करने के तरीके ढूंढते हैं। हर चीज हो धोकर या साफ करके सुखाना होता है। रोजाना की साफ-सफाई में कई बार कुछ चीजें साफ करने के लिए रह जाती हैं। फिर चाहे कपड़े हो या बैग, समझ नहीं आता कि इनको कैसे और कब साफ करें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सामान को आप बिना धुले भी साफ कर सकते हैं। बहुत कम लोगों को यह बात मालूम है कि स्कूल और ऑफिस बैग को बिना धोए ही साफ किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्कूल या ऑफिस बैग को साफ करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपको असरदार रिजल्ट मिलेगा।
ब्रश से करें सफाई
स्कूल या ऑफिस बैग पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आपको बैग को धोने की जरूरत नहीं है। आप कपड़े धोने वाले ब्रश की सहायका से अपना काम आसान बना सकती हैं। इसके लिए बैग को खाली कर लीजिए और फिर बाहरी और अंदरूनी हिस्से को ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें। इस तरह बैग पर जमी धूल-गंदगी आसानी से साफ हो जाएगा।
ऐसे हटाएं इंक स्टेन
बैग से इंक स्टेन को हटाने के लिए सबसे पहले बैग को खालीकर एक साफ कपड़े में मदद से इसको अंदर और बाहर की तरफ से साफ कर लीजिए। फिर बैग पर लगे इंक के दाग और ऑयल स्टेन को हटाने के लिए इसपर बेकिंग सोडा लगाकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। फिर आधे घंटे बाद हल्के गीले कपड़े की मदद से बैग को साफ कर लें।
बदबू दूर करने के उपाय
लंबे समय तक बैग साफ न करने के कारण इसमे से अजीब सी गंध आने लगती है। इसलिए बैग से मौजूद बैक्टीरिया को हटाने के लिए सैनिटाइजर या अल्कोहल को स्प्रे बोतल में भरकर बैग पर स्प्रे करें और फिर इसको सूती कपड़े से पोंछ दीजिए। वहीं बैग को स्मेल फ्री रखने के लिए आप बैग में बेकिंग सोडा का एक पाउच भी रख सकते हैं।
बैग को साफ रखने का तरीका
अगर आप अपने बैग को हमेशा क्लीन रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। बैग को हमेशा साफ रखने के लिए सप्ताह में एक बार बैग को जरूर खाली करें और 2 चम्मच सिरका में आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल बना लें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर बैग पर स्प्रे करें। फिर बैग को सूती कपड़े से पोंछ दें। साथ ही बैग में लंच बॉक्स और इंक पेन को हमेशा पॉलीथीन में करके रखें।