Smell From Clothes: मॉनसून में कपड़ों को बदबू से बचाने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके
By Ek Baat Bata | Jul 16, 2024
बारिश के मौसम में नमी के कारण अक्सर कपड़ों से बदबू आने लगती है। कपड़ों से आने वाली बदबू के कारण न सिर्फ शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, बल्कि कपड़ों में बैक्टीरिया भी पैदा हो सकते हैं। ऐसे में बैक्टीरिया आपकी सेहत और त्वचा दोनों को डैमेज कर सकता है। वहीं यदि आप स्वास्थ्य और त्वचा को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इन टिप्स को फॉलो कर आप भी कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं।
नींबू का करें इस्तेमाल
बता दें कि नींबू के इस्तेमाल से आप कपड़ों की बदबू को दूर कर उन्हें खुशबूदार बना सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक नींबू का रस मिला लें। फिर धुले हुए कपड़ों को इस पानी में डालकर निकाल लें। नींबू में पाए जाने वाले तत्व न सिर्फ कपड़ों से बदबू को मिटाते हैं, बल्कि बैक्टीरिया का भी खात्मा करता है।
बेकिंग सोडा
कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक कप बेकिंग सोडा मिला दें। फिर इस पानी में कपड़े धोने से मौजूद सारी गंदगी, बैक्टीरिया और बदबू को दूर किया जा सकता है।
न लगाएं कपड़े का ढेर
बारिश के मौसम में गंदे कपड़ों का ढेर लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि गंदे कपड़ों में बैक्टीरिया के पनपने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसे में एक साथ ज्यादा कपड़े धोने से मेहनत भी ज्यादा लगती है। इसलिए आप हर दूसरे दिन थोड़े-थोड़े कपड़े धोकर सुखा लें। कपड़ों में बदबू को पैदा होने से रोकने के लिए इन्हें सुखाकर ही अपनी अलमारी में रख लेना चाहिए।