Cleaning Tips: बाथरूम के बाल्टी-मग चुटकियों में होंगे साफ, अपनाएं ये सिंपल हैक्स
By Ek Baat Bata | Dec 30, 2024
बाथरूम में रखे प्लास्टिक के मग और बाल्टी पर पानी के दाग लग जाते हैं। जिसकी वजह से प्लास्टिक की बाल्टी गंदी और चिकनी हो जाती है। अक्सर बाथरूम में रखी बाल्टी और मग साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर बाथरूम में रखें गंदे प्लास्टिक के बाल्टी और मग को आसानी से साफ कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बाल्टी मग साफ करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
नींबू-नमक का इस्तेमाल
नींबू और नमक का इस्तेमाल गंदी से गंदी बाल्टी को चुटकियों में साफ कर देगा। सबसे पहले नींबू को दो हिस्सों में काट लें और फिर इसे बाल्टी पर लगे दागों पर अच्छे से रगड़ें। फिर बाल्टी के अंदर और बाहर नमक डालकर ब्रश की मदद से रगड़ें। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में बाल्टी एकदम साफ हो जाएगी।
सिरका-बेकिंग सोडा
सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी लें और इसमे आधा कप वाइट सिरका और दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिश्रण से आपको बाल्टी पर लगी गंदगी को अंदर और बाहर दोनों तरफ से अच्छे से साफ करना है। इस तरह से बाल्टी पर लगे जिद्दी दाग और धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस मिश्रण को कुछ घंटों के लिए बाल्टी पर लगा रहने दें और फिर ब्रश और पानी की मदद से साफ कर लें।
डिटर्जेंट-गर्म पानी का करें इस्तेमाल
बता दें कि बाल्टी पर लगे हार्ट वॉटर के दाग को साफ करने के लिए डिटर्जेंट और गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाल्टी को साफ करने के लिए आपको गर्म पानी से भरे टब में डिटर्जेंट को मिलाना है। फिर इस टब में बाल्टी को अच्छे से डुबो लें और फिर ब्रश की मदद से इसे साफ करें। इस तरह से आप आसानी से बाथरूम में रखे बाल्टी और मग को साफ कर सकते हैं।