Cleaning Tips: गंदे और बदबूदार फ्रिज की ऐसे करें सफाई, मिनटों में चमक जाएगा नए जैसा
By Ek Baat Bata | Jan 31, 2025
खाने पीने की चीज़ें रखने की वजह से फ्रिज का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। अधिक इस्तेमाल होने की वजह से यह गंदा भी काफी जल्दी हो जाती है। ऐसे में अगर समय पर फ्रिज को साफ नहीं किया जाता है, तो इसमें से बदबू आने लगती है। दरअसल, फ्रिज में खाना, सब्जी आदि रखने से इसमें आसानी से बैक्टीरिया पनपने लगती हैं। कई बार यह इतना ज्यादा गंदा हो जाता है कि इसमें से बदबू आने लगती है। इसलिए समय-समय पर फ्रिज की साफ-सफाई करते रहना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से फ्रिज को साफ कर सकते हैं।
फ्रिज को साफ रखने के आसान टिप्स
बता दें कि फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले स्विच ऑफ कर दें। अब फ्रिज का सामान निकालकर उसको खाली कर लें। इसके बाद फ्रिज के नीचे एक मोटा कॉटन का कपड़ा और पेपर बिछा लें। यह इसलिए क्योंकि सफाई के दौरान फ्रिज से निकलने वाला पानी यह कपड़ा सोंख लेगा। इससे फ्लोर गंदा नहीं होगा और आपको एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी होगी। सबसे पहले फ्रिज को साफ पानी से पोंछे और साफ करने के बाद एक घंटे के लिए फ्रिज को खुला छोड़ दें। अगर सफाई करने के बाद भी फ्रिज से स्मेल आ रही है, तो आप वाइट विनेगर से फ्रिज की सफाई करें और इसमें लगी सभी ट्रे को बाहर निकालकर अच्छे से धोएं।
गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल
फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी रखें और इसमें नमक डाल दें। अब साफ कपड़े की मदद से फ्रिज को अंदर से अच्छे से साफ करें। वहीं अगर गुनगुने पानी से दाग नहीं साफ होते हैं, तो आप बेकिंग सोडा भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और आधा नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। इससे फ्रिज पर लगे जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
ऐसे रखें फ्रिज को हमेशा साफ
फ्रिज को हमेशा साफ रखने के लिए आपको रोजाना फ्रिज को एक बार गीले कपड़े से जरूर साफ करना चाहिए। आप फ्रिज के ऊपर पानी से स्प्रे कर कॉटन के साफ कपड़े से पोंछकर साफ कर सकते हैं। इससे फ्रिज के दरवाजे पर भी हाथ के निशान या किसी तरह के अन्य दाग नहीं लगेंगे।