House Cleaning: इस ट्रिक्स के करेंगे घर की सफाई तो 1 घंटे में चमक जाएगा घर, बचेगा आपका टाइम

By Ek Baat Bata | Aug 31, 2023

घर को गंदा देख लगभग हर व्यक्ति के मन में यही सवाल आता है कि घर की साफ-सफाई कैसे की जाए। क्योंकि कई बार हम सभी के पास ऑफिस या अन्य कई ऐसे ढेर सारे काम होते हैं। जिसके कारण रोजाना घर की साफ-सफाई करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप भी इसी समस्या के परेशान हैं, तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गंदे घर को आसानी से साफ करने के कुछ आसान से हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

गंदे घर को ऐसे करें जल्दी साफ
गंदे घर को साफ करने के लिए जरूरी है कि आप बिना ब्रेक लिए पूरे घर को एक साथ चमका दें। जैसे अगर आपने साफ-सफाई की शुरूआत पहले कमरे से की है, तो एक्स्ट्रा सामान को निकालकर एक कोने में एकत्र कर दें। इसके बाद बेडशीट बिछाकर पूरे घर में डस्टिंग और पोछा मार दें। इस ट्रिक्स से आप पूरे घर को आसानी से साफ कर सकती हैं।

घर को जल्दी साफ करने की ट्रिक
घर को जल्दी साफ करने के लिए जरूरी है कि आप हर काम को रोजाना ना करें। जैसे अगर एक दिन आपने डस्टिंग की है, तो दूसरे दिन कवर्स बदल दें। ऐसा करने से आपकी साफ-सफाई का काम भी आसानी से हो जाएगा। साथ ही घर भी चमक जाएगा। हालांकि जरूरी नहीं है कि घर की सफाई के सभी स्टेप को रोजाना फॉलो किया जाए।

क्लीनर कैसे बनाएं
घर की साफ-सफाई के लिए क्लीनर की जरूरत होती है। ऐसे में आप सिरका और बेकिंग सोडा की मदद से घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। क्लीनर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक गिलास पानी गर्म करना है। फिर उसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स कर दें और 3-4 चम्मच सिरका मिला दें। इस तरह से आपका क्लीनर बनकर तैयार हो जाएगा। डस्टिंग के बाद इस लिक्विड से आप आसानी से जिद्दी दाग साफ कर सकती हैं।

ऐसे करें बाथरूम की सफाई
घर के साथ-साथ बाथरूम की साफ-सफाई भी काफी ज्यादा जरूरी होती है। ऐसे में आप क्लीनर से ही बाथरूम को भी साफ करें। बता दें कि बाथरूम के टाइल्स डिटर्जेंट से काफी जल्दी साफ हो जाते हैं। बाथरूम की साफ-सफाई के बाद पूरे बाथरूम को वाइपर की मदद से सुखा दें।