Cleaning Tips: चाय की छलनी को इन ट्रिक की मदद से करें साफ, हो जाएगी नए जैसी

By Ek Baat Bata | Dec 17, 2024

चाय के शौकीन लोग किसी भी समय चाय पी लेते हैं। वैसे भी अपने देश में तो चाय को इमोशन से जोड़कर देखा जाता है। चाय बनाने के लिए छलनी का इस्तेमाल किया जाता है। बार-बार एक ही छलनी का इस्तेमाल करने से यह गंदी हो जाती है और इसमें दूध-चायपत्ती की चिकनाई भी जम जाती है। भले ही हम छन्नी रोज साफ करते हैं, लेकिन इस पर जमी गंदगी को साफ करना मुश्किल होता है। क्योंकि यह इतनी कड़क हो जाती है कि सिर्फ साबुन से साफ नहीं होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गंदी चाय की छन्नी को साफ करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो कर छन्नी नए जैसी हो जाएगी।

इन आसान ट्रिक्स से साफ करें चाय छलनी

बेकिंग सोडा और विनेगर
बेकिंग सोडा और विनेगर गहरे दागों और जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिए परफेक्ट माना जाता है। छलनी साफ करने के लिए विनेगर और सोडा को एक समान मात्रा में मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में 2 घंटे के लिए छलनी भिगोकर रख दें। अब इसको रगड़-रगड़कर साफ कर लें।

नींबू का रस
नींबू के रस को नैचुरल क्लीनर की तरह माना जाता है। यह कड़े से कड़े दागों को भी निकाल देता है। ऐसे में चाय की छलनी को साफ करने के लिए एक नींबू को काटकर इसके दोनों हिस्सों से छलनी को रगड़ना है। फिर छलनी को 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें। इस तरह से गंदी छलनी नए जैसे चमक उठेगी।

ब्रश की मदद से रगड़ें छलनी
बता दें कि दांतों पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रश से चाय की छलनी को रगड़ सकते हैं। इससे छलनी की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। इसके लिए छलनी को गुनगुने पानी में डुबो कर रखें। फिर एक कटोरी में साबुन और पानी का मिक्सचर तैयार करें। अब ब्रश को घोल में डुबो-डुबोकर चाय की छलनी को रगड़कर साफ करें। इससे छलनी पर जमी सारी गंदगी साफ हो जाएगी।