Cleaning Hacks: शू रैक से आने वाली गंदी बदबू को हटाने के लिए अपनाएं ये सिंपल हैक्स
By Ek Baat Bata | Nov 28, 2024
बारिश के मौसम में जूतों से आने वाली स्मेल बढ़ जाती है और धूप की कमी होने के कारण जूते सही से सूख भी नहीं पाते हैं। तो वहीं कई बार पसीने की बदबू भी परेशान करती है। वहीं इन बदबूदार जूतों को शू रैक में रखने से इसमें से भी बदबू आने लगती है। इस स्मेल से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इसका भी कोई फायदा नहीं होता है। लेकिन आप शू रैक को स्मेल फ्री रखने के लिए कुछ घरेलु उपाय आजमा सकते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने से शू रैक से आने वाली स्मेल गायब हो जाएगी। साथ ही शू रैक से स्मेल भगाने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
संतरे और नींबू का छिलका
खट्टे फलों के छिलके से भी शू रैक की बदबू दूर की जा सकती है। खासतौर पर इसके लिए संतरे और नींबू के छिलके आपके बहुत काम आएंगे। नींबू और संतरे का सेवन तो हर कोई करता है। ऐसे में आप इन फलों का सेवन करने के बाद इनके छिलकों को शू रैक में रख सकते हैं। बता दें कि यह छिलके बदबू को आसानी से सोख लेते हैं और शू रैक स्मेल फ्री हो जाएगा।
टी बैग
शू रैक से बदबू हटाने के लिए सबसे आसान और सस्ता उपाय इसमें टी बैग रखना है। इसके लिए आप नए टी बैग का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप चाय में इस्तेमाल करने के बाद टी बैग को रियूज करना है। चाय के लिए इस्तेमाल हो चुके टी बैग को शू रैक में रख दें। फिर कुछ घंटों बाद इस टी बैग को निकालकर डस्टबिन में डाल दें। इस ट्रिक से शू रैक से आने वाली स्मेल की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
बेकिंग सोडा विनेगर
बेकिंग पाउडर और विनेगर का इस्तेमाल शू रैक को स्मेल फ्री बनाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। बेकिंग सोडा और सिरके को घोल बना लें और फिर इससे शू रैक की अच्छे से सफाई करें। अब शू रैक को साफ कपड़े से पोंछकर रूम फ्रेशनर से स्प्रे कर दें। इससे शू रैक स्मेल फ्री हो जाएगा।
धूप में रखें शू रैक
अगर आप बिना पैसे खर्च किए शू रैक को नेचुरली स्मेल फ्री बनाना चाहते हैं, तो आपको इसको धूप में रख सकती हैं। आप शू रैक को खोलकर सबसे पहले गीले कपड़े से पोंछकर उसे धूप में रख दीजिए। इससे शू रैक की बदबू गायब हो जाएगी। इस ट्रिक्स को अपनाने के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।