Cleaning Tips: मानसून में फ्लोर की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स, बार-बार नहीं होगी गंदगी
By Ek Baat Bata | Jul 13, 2024
बारिश का मौसम आते ही घर अधिक गंदे होने लगते हैं। इस मौसम में फ्लोर को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। हालांकि फर्श को बार-बार साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन इसके लिए आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फर्श साफ करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में इन टिप्स को अपनाकर आप घर के फर्श को बारिश के मौसम में भी आसानी से साफ रख सकते हैं।
दो बार लगाएं झाड़ू
बारिश के मौसम में फर्श को साफ करने और गंदगी व कीचड़ से बचने के लिए जरूरी है कि आप मेन गेट पर पानी को सोखने वाला डोरमैट रखें। वहीं कमरे को साफ करने के लिए दिन में कम से कम दो बार झाड़ू लगाएं। इससे रूम की फर्श साफ होगी और गंदगी कम होगी। आप चाहें तो दो से ज्यादा बार भी झाड़ू लगा सकती हैं। वहीं फर्श को गीला न होने दें।
सफाई उत्पादों का करें इस्तेमाल
आप फर्श की सफाई के लिए उपयुक्त सफाई उत्पादों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर फर्श लकड़ी की है, तो आप पोंछा लगाने के लिए लकड़ी की सफाई करने वाले लिक्विड का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अगर आपके घर में फर्श पर टाइल्स या पत्थर लगे हैं। तो फिर आप किसी भी सफाई वाले लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर आप सादे पानी में नमक मिलाकर भी पोंछा लगा सकती हैं।
कम पानी का करें इस्तेमाल
बारिश के दिनों में ऐसे ही काफी चिपचिप होती है। ऐसे में फर्श की सफाई करने के दौरान ध्यान रखें कि कम पानी से पोछा लगाएं। वहीं पोछा लगाने के दौरान फर्श अगर गीली हो जाती है, तो आप सूखे कपड़े से इसको सुखा लें। ऐसा करने से आप बार-बार होने वाली गंदगी से बच सकते हैं और फर्श पर फिसलन भी नहीं होगी।
पानी में मिलाएं दालचीनी
बारिश के मौसम में गंदगी के साथ घर में कीटाणु भी आने लगते हैं। जर्म्स से बचने के लिए आप पानी में दालचीी मिलाकर पोछा लगा सकती हैं। इसके लिए पहले पानी में दालचीनी को अच्छे से उबाल लें। फिर पोछे वाले पानी में मिलाकर पोछा लगा लें। बता दें कि इस पानी से पोछा लगाने से घर में मक्खी की समस्या भी कम हो जाएगी।