Home Remedies: शाम होते ही लाइट के पास आने लगते हैं कीड़े तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, खत्म होगी परेशानी

By Ek Baat Bata | Nov 12, 2024

अक्सर शाम होते ही दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लेते हैं। जिससे की मच्छर और कीट-पतंगे घर न आएं। लेकिन लाइट जलाते ही कीट-पतंगे पास चले आते हैं। कीट-पतंगों का साइज छोटा होने की वजह से यह कहीं से भी अंदर आ जाते हैं और लाइट के आसपास कीड़े मंडराने लगते हैं और इनसे हर कोई परेशान रहता है। यह कीड़े कभी पानी तो कभी खाने में गिरते हैं। इन छोटे-छोटे कीट-पतंगों को घर से भगाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाइट के आस-पास मंडराने वाले कीड़ों की परेशानी से निजात दिलाने के कुछ घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नीम का तेल
लाइट के आसपास घूमने वाले कीट-पतंगे और पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नीम के तेल की तेज गंध कीड़े-मकोड़े को दूर रखती है। स्प्रे वाली पानी की एक बोतल में पानी और नीम के तेल का घोल बनाकर दरवाजों, खिड़कियों और अन्य जगहों पर छिड़काव कर दें। इस तरीके से घर में कीट-पतंगे घर में आने बंद हो जाएंगे।

लहसुन का घोल
लाइट वाले कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो सबसे पहले लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें। अब पानी मिलाकर उबाल लें और जब घोल ठंडा हो जाए, तो स्प्रे बोतल में डालकर छिड़काव कर दें। क्योंकि लहसुन की तेज गंध घर से कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है।

कपूर का पाउडर
अगर लाइट के आसपास बहुत कीड़े आते हैं, तो आप लहसुन या फिर नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर यह दोनों भी चीजें नहीं हैं, तो आप घर में रखे कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की तेज गंध को कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। स्प्रे वाली पानी की बोतल में कपूर का पाउडर या तेल डालकर छिड़काव करना होगा।

लौंग का तेल
लौंग हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है। वहीं अगर आपके पास लौंग का तेल हो, तो इसका भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर लौंग का तेल नहीं है, तो आप लौंग को पीसकर उसका घोल बना सकती हैं। अब उसको स्प्रे वाली बोतल में भरकर लाइट वाली जगह पर छिड़काव करें। शाम को स्प्रे करने से कीड़े-मकोड़े घर पर नहीं आएंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू
बता दें कि क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा और नींबू का रस कीड़ा भगाने के बहुत काम आता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस थोड़े से पानी में मिला लीजिए। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर लाइट के आसपास और घर के अंदर छिड़काव करें। इससे काफी हद तक आपकी परेशानी कम हो जाएगी।