Sindoor Plant: अब घर के गार्डन में लगाएं सिंदूर का पौधा, जानिए आसानी से उगाने का तरीका

By Ek Baat Bata | Oct 15, 2024

हम सभी लोगों को पता होता है कि हल्दी, चूना और मरकरी मिलाकर सिंदूर बनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंदूर का पौधा भी होता है। बता दें कि सिंदूर के पौधे को Kamila Tree या Kumkum Tree कहा जाता है। इस पौधे में लाल रंग के फल उगते हैं और इसकी मदद से पाउडर और लिक्विड फॉर्म में सिंदूर या लिपस्टिक बनाई जाती है। अगर आप भी अपने घर के बगीचे में अलग-अलग तरह के पौधे लगाने का शौक रखते हैं, तो सिंदूर का पौधा आपके गार्डन की शान बढ़ा सकता है।

यह पौधा दिखने में काफी सुंदर लगता है और आप इस पौधे को घर के गमले में आसानी से उगा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको जानने के बाद आपको इस पौधे को लगाने में किसी तरह की मुश्किल नहीं आएगी।

ऐसे लगाएं सिंदूर का पौधा
इस पौधे को घर में उगाने के दो तरीके हैं। जिसमें पहला यह कि आप बीज की मदद से सिंदूर का पौधा लगा सकती हैं। तो वहीं दूसरा तरीका यह है कि पौधे को कलम की मदद से भी लगाया जा सकता है। दोनों ही तरीकों से सिंदूर का पौधा लगाना औऱ उगाना मुश्किल नहीं होगा। बस आपको पौधे का अच्छे से ध्यान रखना होगा।

ऐसे तैयार करें गमले की मिट्टी
गमले में सिंदूर का पौधा लगाने के लिए आपको इसकी मिट्टी तैयार करनी होगी। जिस भी मिट्टी को गमले में डालना चाहते हैं, तो उस मिट्टी को फोड़कर इसको एक दिन के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी की नमी दूर हो जाएगी और मिट्टी में कीड़े होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। फिर अगले दिन मिट्टी में दो मग खाल को अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को गमले में डाल दें।

बीज से उगाएं पौधा
वहीं बीज की मदद से सिंदूर का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का बीज खरीदकर लाएं। अब गमले की मिट्टी में बीज को एक से दो इंच गहरा दबा दें औऱ हल्का पानी छिड़क दें। बीज अंकुरित होने के बाद सप्ताह में तीन दिन समय-समय पर पानी डालते रहें।

इन बातों का रखें ध्यान
सिंदूर का पौधा उगाने के लिए हमेशा मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें। इस पौधे में फल आने में करीब 1 साल का समय लगता है। जब फल लाल हो जाए, तो इसको तोड़ लें और फल के अंदर से निकलने वाले छोटे-छोटे बीज को पीसकर सिंदूर और लिपस्टिक बना सकती हैं। बता दें कि एक पौधे से करीब डेढ़ किलो तक सिंदूर मिलने की संभावना होती है।