Gardening Tips: बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगी ये एक चीज, पोषण मिलने के साथ कीटों का होगा सफाया

By Ek Baat Bata | Jul 30, 2024

आजकल लोगों का गार्डनिंग की तरफ रुझान बढ़ता जा रहा है। लोग न सिर्फ घर के बाहर बल्कि घर में भी हरियाली रखना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग अपने घरों की बालकनी और गार्डन में पौधे लगाते हैं। लेकिन बदलते मौसम के साथ पौधों में कई तरह की दिक्कत होने लगी है। पौधों की ग्रोथ रुकने लगती है। वहीं बारिश के मौसम में पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि इस मौसम में पौधों को पोषण देने के साथ उन्हें कीटों से भी बचाकर रखना होता है। ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से आप पौधों के लिए कीटनाशक बना सकते हैं। वहीं फिटकरी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।

फिटकरी खाद
बारिश के मौसम में फिटकरी को देसी फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले 20 ग्राम छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा लें। अब इसको पानी के गिलास में डुबोकर रखें। फिर जब धूप निकले, तो पौधे की गुड़ाई करें। अब इसको एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जिससे कि पौधे को थोड़ी हवा लग सके। अगले दिन फिटकरी वाले पानी को मिट्टी में डाल दें। महीने में या डेढ़ महीने में इस तरीके को आजमाना है। ध्यान रहें कि सूखी मिट्टी में फिटकरी का पानी डालना है।

बढ़ेगी मिट्टी की शक्ति
यदि पौधे के मिट्टी की उर्वरक क्षमता खत्म हो गई है, तो आप फिटकरी से मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और यह हमेशा हरे-भरे रहेंगे। आप पौधों की सिंचाई के लिए भी फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर खाद के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दीमक से बचाव
फिटकरी को कीटनाशक के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर पौधों में दीपक लग गए हैं, तो आप फिटकरी को पानी में मिलाकर इसका घोल तैयार कर लीजिए। अब इस पानी को पौधों में डालने से प्लांट्स में लगे दीमक मर जाएंगे। इसके साथ ही गमले में फिटकरी डालने से पौधों को दीमक से बचा सकते हैं। 

इन पौधों में डालें फिटकरी की खाद
बता दें कि फिटकरी में खटास होती है, ऐसे में जिन पौधों को सिट्रिक की आवश्यकता होती है। उनमें फिटकरी की खाद बनाकर डालना चाहिए। इसके अलावा फूलों वाले पौधे में फिटकरी की खाद डालने से यह स्वस्थ और मजबूत रहते हैं और ज्यादा फूल खिलते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा इस खाद का इस्तेमाल करने से पौधे की पत्तियां जल सकती हैं।