Cleaning Hacks: नए जैसा चमकेगा सिंक और वॉश बेसिन के नीचे लगा पाइप, अपनाएं ये ट्रिक्स

By Ek Baat Bata | Jan 08, 2025

घर की साफ-सफाई का जिम्मा सबसे ज्यादा महिलाओं पर रहता है। इसलिए महिलाओं का प्रयास होता है कि घर का हर कोना क्लीन रहे। हालांकि कुछ जगहों को साफ करना इतना मुश्किल नहीं होता है। लेकिन बाथरूम का वॉश बेसिन या किचन में लगा सिंक की रोजाना क्लीनिंग करना किसी के लिए पॉसिबल नहीं होता है। बाथरूम या किचन दोनों ही ऐसी जगहें हैं, जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में सफाई न हो पाने पर पाइप गंदा दिखने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिना धुले या सफाई ना करने पर इसको क्लीन रखा जा सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आपको ऐसे 2 उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसको क्लीन कर सकते हैं।

काम आएगा फॉइल पेपर
वॉश बेसिन या सिंक का पानी निकालने के लिए इसके नीचे प्लास्टिक का पाइप लगा होता है। यह काफी पतला होने के साथ मुलायम होता है। प्लास्टिक पाइप को रगड़ने और धुलने से इसकी लाइफ कम हो जाती है। वहीं अगर आप इसको रोजाना निकालकर साफ करते हैं, तो इसके टूटने का खतरा भी रहता है। इसलिए आप सभी झंझट से बचने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फॉइल पेपर का ऐसे करें इस्तेमाल
पाइप को लंबे समय तक साफ रखने और लाइफ लाइन बढ़ाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले फॉइल पेपर को रोल कर लें। फिर पाइप के नाप के बराबर फॉयल को काट लें। अब फॉइल को पाइप के चारों ओर 2-3 राउंड में कलर दीजिए। फॉइल कवर होने से आपका पाइप बिलकुल सेफ रहेगा।

साइकिल टायर
बाथरूम के वॉश बेसिन या सिंक के पाइप को गंदा होने से बचाने के लिए आप साइकिल के टायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह उपाय आपको थोड़ा मुश्किल लगे, लेकिन यह काफी असरदार साबित होगा। बता दें कि यह पाइप को साफ करने के साथ लंबे समय तक मजबूती देने का काम करता है।

ऐसे करें टायर का इस्तेमाल
वॉश बेसिन या सिंक के पाइप को साफ और सुरक्षित रखने के लिए आपको टायर का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले पाइप निकालकर नाप ले लें। फिर साइकिल टायर को पाइक के बराबर नापकर काट लें। इसके बाद पाइप के ऊपर टायर को पहनाकर उसको वॉश बेसिन या सिंक के नीचे लगाकर सेट कर लें।