खाना बनाते समय गैस चूल्हे पर तेल-मसाला गिरने के कारण वह जल्दी गंदी हो जाती है। लेकिन अगर इन दागों को फौरन साफ न किया जाए तो गैस की आंच से जलकर यह जिद्दी दाग बनने लगते हैं। फिर इन दागों को साफ करने के लिए आपको एक्सट्रा मेहनत करनी पड़ती है। वहीं गैस स्टोव भी कुछ ही दिनों में गंदा व पुराना लगने लगने लगता है। ऐसे में अगर आप भी काले हो चुके अपने गैस स्टोव को नए जैसे चमकाना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
बता दें कि हाल ही में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने गैस स्टोव साफ करने का बेहद आसान तरीका शेयर किय़ा है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में 'पंकज के नुस्खे' वीडियो सीरीज में गैस स्टोव को साफ करने का बेहद आसान तरीका बताया है। इस हैक्स को अपना कर आप बिना घंटो मेहनत के भी मिनटों में गैस को साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं पकंज भदौरिया द्वारा बताए गए इन आसान तरीकों के बारे में...
गैस स्टोव इन दो चीजों से करें साफ
गैस स्टोव पर तेल-मसाला व खाना आदि गिरने की वजह से यह जिद्दी दाग बन जाते हैं। वहीं कई बार इन दागों के कारण गैस पर जंग के दाग भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में अपने गैस स्टोव को नए जैसा चमकाने के लिए शेफ पंकज ने विनेगर और बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
गैस स्टोव क्लीनिंग सॉल्यूशन
गैस स्टोव को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा ले लें। अब इसमें विनेगर को मिला लें। इसमें विनेगर को इस मात्रा में मिलाए कि यह एक घोल या गैस पर फैलाने के लिए पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए।
ऐसे करें साफ
गैस स्टोव के बर्नर को हटा कर अलग करने के बाद बेकिंग सोडा और विनेगर से पेस्ट को गैस पर अच्छे से लगा दें। फिर इस पेस्ट को लगाने के बाद करीब 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें। अब गैस स्टोव को हल्के गीले कपड़े से साफ करते हुए पोछ लें। इस आसान से हैक्स से आपका गैस स्टोव पहले की तरह नए जैसा चमकने लगेगा।
ऐसे भी गैस स्टोव करें साफ
गैस चूल्हे पर जमे जिद्दी दागों सो साफ करने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी लेकर उसमें इन तीनों चीजों को मिला लें। अब इस पेस्ट को गैस स्टोव पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े। फिर गीले कपड़े से पोछ कर साफ कर लें। इस तरीके से भी आपका गैस स्टोव पहले की तरह चमकने लगेगा।