Tea Bags Reuse: टी बैग्स को घर के कामों में इस तरह से करें रीयूज, जानिए कैसे करें इनका इस्तेमाल

By Ek Baat Bata | Aug 31, 2024

अधिकतर लोग चाय की पत्तियों से भरे टी बैग्स को इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी बैग्स का दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहली बार आप चाय बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर इसके बाद घर की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप कुछ समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। तो आपको बता दें कि आप इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को फिर से किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

बर्तन करें साफ
आप बर्तन धोने के लिए भी एक बार इस्तेमाल किए गए टी बैग्स का यूज कर सकते हैं। बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में बर्तन को डालिए। अब इस गर्म पानी में टी बैग्स डाल कर इन बर्तनो को रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह जब आप इन बर्तनों को धोएंगी, तो आप इनको चमकता हुआ पाएंगी।

एयर फ्रेशनर
आप चाहें तो एयर फ्रेशनर के तौर पर भी इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स का यूज कर सकते हैं। इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को सबसे पहले धूप में सुखाने के लिए रख दें। फिर इसमें अपने पसंदीदा तेल की कुछ ड्रॉप्स डालें। अब इनको होममेड एयर फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल करें।

छाले की समस्या
कई बार मुंह में छाले निकल आते हैं, जिसके कारण कुछ भी खाना-पीना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इस्तेमाल किए हुए टी बैग को फ्रिज में रख दें। फिर जब यह ठंडे हो जाएं, तो इन्हें छाले वाली जगह पर लगाएं।

फ्रिज की स्मेल
कभी-कभी फ्रिज से अजीब सी स्मेल आने लगती हैं। ऐसे में फ्रिज से आने वाले स्मेल को दूर करने के लिए फ्रिज के किसी भी कोने में यूज्ड टी बैग्स रख दें। इससे खुद-ब-खुद फ्रिज से आने वाली स्मेल गायब हो जाएगी।