Garbage Smell: डस्टबिन से आती है सड़न की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, स्मेल का होगा जड़ से सफाया

By Ek Baat Bata | Aug 23, 2024

हर घर में डस्टबिन का इस्तेमाल होता है। ऑफिस से लेकर घर तक हर जगह पर कचरा रखने के लिए डस्टबिन जरूर होता है वहीं साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखने वाले लोग घर के अलग-अलग हिस्सों में भी डस्टबिन रखते हैं। लेकिन बारिश और नमी के कारण डस्टबिन से आने वाली बदबू परेशानी का सबब बन जाती है।
 
साफ-सफाई करने वाले लोग डस्टबिन तो रख लेते हैं, लेकिन इसको रोजाना साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इससे आने वाली सड़न और बदबू पूरे घर का माहौल खराब कर देती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डस्टबिन को स्मैल फ्री बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

बेकिंग सोडा
डस्टबिन को क्लीन करने के साथ बदबू को भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं। डस्टबिन की बदबू को गायब करने के लिए आप इसमें एक कप बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद उसमें कचरा डंप करें, वहीं जब डस्टबिन भर जाए तो ऊपर से भी बेकिंग पाउडर डाल दें।

नींबू का छिलका
नींबू का छिलका भी डस्टबिन की बदबू दूर करने के बहुत काम आता है। सबसे पहले नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इस पानी से डस्टबिन को साफ कर लें। अब कचरा डालने से पहले नींबू के छिलकों को सुखाकर डस्टबिन में रख दें। इससे डस्टबिन से बदबू नहीं आएगी।

ब्लीचिंग पाउडर
ब्लीचिंग पाउडर और अन्य केमिकल युक्त क्लीनर को भी आप डस्टबिन की बदबू हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। डस्टबिन में कचरा डालने से पहले ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दें। इससे डस्टबिन से बदबू नहीं आएगी।