नेल पेंट का दाग बेहद जिद्दी होता है, वहीं अगर यह कपड़े पर लग जाए। तो इसको उतारना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। वहीं अगर कपड़ा पतला है, जो ज्यादा रगड़ने से यह फट भी सकता है। इसलिए नेलपेंट के दाग को साथ करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है। हालांकि नेल पेंट के दाग अक्सर कपड़ों में लग जाते हैं और महिलाएं इन दागों को हटाने के लिए तमाम तरह के टिप्स अपनाती हैं। ऐसे में अगर पर्दे पर गलती से नेल पेंट लग जाती है, तो यह देखने में काफी गंदा लगता है।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप आसानी से नेल पेंट के दाग को साफ कर सकती हैं। साथ ही सबसे खास बात यह है कि इन दागों को साफ करने के लिए आपको कपड़े को ब्रश से नहीं रगड़ना पड़ेगा।
नेल पॉलिश रिमूवर
पर्दे से नेल पेंट का दाग साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसको नेल पेंट रिमूवर से साफ करें।
इससे बिना रगड़े आप आसानी से दाग को साफ कर सकते हैं।
इसके लिए एक कॉटन को नेल पॉलिश रिमूवर में डूबा लें।
फिर इस कॉटन को दाग वाली जगह पर लगाएं।
आप देखेंगे कि इससे धीरे-धीरे दाग उतरने लगा है।
शेविंग क्रीम और कोलगेट
अगर नेल पेंट का दाग अधिक लगा है, तो आप इसको शेविंग क्रीम और कोलगेट की मदद से साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले दाग वाले हिस्से को गर्म पानी में भिगो दें।
अब आपको उस हिस्से पर शेविंग क्रीम और कोलगेट लगाना है।
फिर इसको 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद कॉटन की सहायता से उस जगह पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाएं।
इस प्रक्रिया से दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
वाइट विनेगर
बता दें कि इसमें माइल्ड एसिड होता है, ऐसे में इससे जिद्दी दाग को हटाना काफी आसान होता है।
सबसे पहले पर्दे को पानी में भिगो दें।
करीब 10 मिनट बाद इस पर वाइट विनेगर डालं और फिर डिशवॉश लिक्विड लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
इसके बाद हल्के हाथों से दाग को रगड़ें।
इस आसान तरीके से धीरे-धीरे दाग मिट जाएगा।