Gardening Tips: बिना पानी के भी सालों-साल चलेंगे ये पौधे, घर की सजावट में लग जाएंगे चार चांद

By Ek Baat Bata | Feb 25, 2025

अक्सर लोग घर को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। टैरेस गार्डन से लेकर बालकनी गार्डन तक में लोग कई तरह के पौधे लगाकर रखते हैं। लेकिन कई बार इन पौधों की सही देखभाल न हो पाने की वजह से यह जल्दी सूख जाते हैं। तो वहीं कई बार काम के सिलसिले में बाहर रहने या फिर घूमने जाने पर यह पौधे बिना पानी के सूख जाते हैं। ऐसे में आप अपने घर में ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जो बिना पानी के लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम पानी में सालों-साल चलते हैं।

कम पानी में लंबा चलते हैं ये पौधे

स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को संसेविया और मदर इन लॉ टंग के नाम से जानते हैं। यह पौधा रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करने का काम करता है। स्नेक प्लांट को बहुत कम पानी की जरूरत होती है और लंबे समय तक इस पौधे में पानी न डालने पर भी यह जिंदा रहता है।

रबर प्लांट
रबर प्लांट का पौधा भी बहुत कम पानी मांगता है। यह पौधा घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है और हवा में मौजूद निकारक गैसों को सोख लेता है। रबर प्लांट काफी ऑक्सीजन छोड़ता है। आप इसको घर के अंदर आसानी से लगा सकते हैं। लेकिन यह पौधा कम पानी में ग्रो कर सकता है।

एलोवेरा 
एलोवेरा का पौधा भी बिना पानी के लंबे समय तक जिंदा रह सकता है। एलोवेरा को बहुत कम पानी की जरूरत होती है और आप इसको घर पर लगा सकते हैं। सालों साल चलने वाला एलोवेरा बढ़ता जाता है।

जेड प्लांट 
जेड प्लांट को मनी ट्री भी कहा जाता है। यह प्लांट घर के लिए काफी लकी माना जाता है। साथ ही यह पौधा बिना पानी के कई दिनों तक जीवित रह सकता है। इस पौधे को आप कटिंग से बहुत आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

सागो पाम 
बता दें कि बहुत कम पानी में होने वाला यह सागो पाम पौधा दिखने में काफी अच्छा लगता है। इस पौधे को काफी कम देखभाल की जरूरत होती है। इस पौधे को आप धूप वाली जगह पर भी लगा सकते हैं। वहीं मिट्टी अच्छे से सूखने के बाद ही पौधे में पानी डालें।