छोटी जगहों को करना है डेकोरेट तो फॉलो करें ते आसान टिप्स
By Ek Baat Bata | Jun 22, 2021
किसी भी छोटी जगह को डेकोरेट करना बहुत मुश्किल काम लगता है। अगर कमरा छोटा हो और उसमें चीजें सही ढंग से फिट ना की गई हों तो कमरा अव्यवस्थित लगता है। अक्सर छोटे कमरे को सजाने के लिए हम कई चीजें रख देते हैं जिससे कमरा तंग लगने लगता है। अगर आप भी अपने घर के किसी छोटे कमरे या जगह को एक नया लुक देना चाहते हैं जिससे कमरा मेसी भी न लगे तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें -
- अगर कमरा छोटा हो तो सही लाइटिंग बहुत जरूरी होती है। छोटे कमरे में अगर खिड़की ना हो या लाइटिंग सही ना हो तो इससे हमारा छोटा और डार्क नजर आता है। अगर कमरा छोटा हो तो उसमें लाइट की कमी को पूरा करने के लिए आप पेंडेंट लाइट्स, रूफ लाइट्स या टेबल लैम्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप लिचें या बेडरूम में भी लाइट्स लगाएं। इससे कमरा बड़ा दिखेगा।
- अगर आप का कमरा छोटा है तो आप दीवार पर बड़ा सा मिरर लगा सकते हैं। दरअसल मिरर से कमरा बड़ा और स्पेशियस लगता है। आजकल बाजार में कई तरह के बड़े-बड़े और अलग अलग शेप के डिजाइनर मिरर मिलते हैं। आप अपने कमरे के हिसाब से मिरर का चुनाव कर सकते हैं।
- अगर आपका कमरा छोटा है तो आप फर्श पर रग्स बिछा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि छोटे कमरे के लिए बड़े रग का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल बाजार में कई कलर्स और डिजाइन के रग मिलते हैं। आपको अपने कमरे के लिए ऐसा रग लेना चाहिए जिससे आपका सारा फर्नीचर फिट हो जाए।
- अगर आपका कमरा छोटा है और आप अपने कमरे में में फर्नीचर रखना चाहते हैं तो फोल्डिंग फर्नीचर का चुनाव करें। अलग-अलग फर्नीचर से कमरा करने की बजाय आप फोल्डिंग फर्नीचर से अपने कमरे को सजा सकते हैं। इससे कमरा बड़ा और स्पेशियस भी दिखेगा।
- अगर आपके कमरे में बहुत सारी चीजें इधर-उधर रखी होंगी तो इससे कमरा और छोटा नज़र आएगा। इसलिए ध्यान दें कि आपके कमरे में सारी चीज है सही तरह से फिट हों। कमरे को बड़ा दिखाने के लिए सही कलर पैलेट का चुनाव भी बहुत जरूरी है। कमरे में फर्नीचर को इस तरह रखें कि वह कलर पैलेट से मैच करे और अव्यवस्थित ना लगे।