DIY Mattress Cleaner: गद्दे को चमकदार और महकदार बनाने के लिए घर पर बनाएं होममेड क्लीनर, चुटकियों में साफ होंगे दाग-धब्बे

By Ek Baat Bata | Apr 15, 2025

कई बार गद्दे पर चाय, कॉफी, पसीना या फिर अन्य किसी चीज का दाग लग जाता है। ऐसे में इन जिद्दी दागों को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। इन दागों को साफ करने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडकट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी यह कारगर नहीं होता है। ऐसे में आप घर में मौजूद कुछ चीजों से एक असरदार होममेड क्लीनर भी बना सकते हैं। आप घर पर बने होममेड क्लीनर की मदद से गद्दे को चमकदार, महकदार और बैक्टीरिया-फ्री बना सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घरेलू चीजों से बने होममेड क्लीनर बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। 

सामग्री
बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्मच 
नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच 
सफेद सिरका- 1 बड़ा चम्मच 
डिश साबुन- 1 चम्मच 
टूथपेस्ट

ऐसे बनाएं DIY मैट्रेस क्लीनर
एक बाउल में नींबू का रस, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलाएं।
इसको अच्छे से मिक्स करें और इसको अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच डिश साबुन मिला सकते हैं।
अब एक चम्मच की सहायता से इसको अच्छे से मिक्स करें और आप इसको गद्दे से दाग हटाने में काम ला सकते हैं।

गद्दे के दाग-धब्बों को ऐसे करें साफ
सबसे पहले घर पर तैयार किए गए होममेड क्लीनर वाले पेस्ट को उस जगह पर लगाएं, जहां पर दाग पड़े हैं।
फिर 10-15 मिनट तक इसको ऐसे ही लगा रहने दें।
अब एक गीले कपड़े की मदद से इसको रगड़ते हुए साफ कर लें।
अगर इसके बाद भी दाग ज्यों का त्यों बना हुआ है, तो इस पर एक्सपायरी टूथपेस्ट लगाकर ब्रश की सहायता से हल्का-हल्का रगड़ें।
वहीं इस प्रोसेस के बाद भी अगर जिद्दी दाग नहीं छूट रहा है, तो आप इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं।